बिहार सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब प्रदेश में सीनियर सिटीजन को घर पर मिलेंगी मेडिकल सुविधाएं

Bihar Medical Senior Citizen Facility: बिहार सरकार ने सात निश्चय-3 के तहत वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद बुजुर्गों को घर पर स्वास्थ्य सेवाएं देने की योजना बनाई गई है. सरकार ने नागरिकों से सुझाव भी आमंत्रित किए हैं.

Bihar Medical Senior Citizen Facility: बिहार सरकार ने सात निश्चय-3 के तहत वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद बुजुर्गों को घर पर स्वास्थ्य सेवाएं देने की योजना बनाई गई है. सरकार ने नागरिकों से सुझाव भी आमंत्रित किए हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
saat nischaya

सात निश्चय योजना Photograph: (X)

Bihar Medical Senior Citizen Facility: राज्य में नए सरकार के गठन के बाद से न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर लगातार काम किया जा रहा है. सरकार का दावा है कि उसने पूरे बिहार को एक परिवार मानते हुए समाज के सभी वर्गों के मान-सम्मान और उत्थान का ध्यान रखा है. इसी सोच के तहत अब यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम किया जा रहा है कि राज्य का हर नागरिक सम्मान और सुविधा के साथ जीवन व्यतीत कर सके.

Advertisment

सात निश्चय-3 के तहत नई योजनाएं

राज्य सरकार ने वर्ष 2025 से 2030 के लिए बिहार को देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के उद्देश्य से सात निश्चय-3 कार्यक्रम लागू किए हैं. इन सात निश्चयों में सातवां निश्चय ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ है, जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम करना और सुविधाओं को सहज बनाना है.

वरिष्ठ नागरिकों पर विशेष फोकस

इस निश्चय के तहत सबसे पहले राज्य के जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. सरकार की प्राथमिकता है कि बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए अस्पतालों के चक्कर न लगाने पड़ें, बल्कि जरूरत के समय उन्हें उनके घर पर ही जरूरी चिकित्सा सुविधा मिल सके.

घर बैठे मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं

योजना के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को नर्सिंग सहायता, घर पर ही पैथोलॉजी जांच, ब्लड प्रेशर और ईसीजी जांच, फिजियोथेरेपी और आपातकालीन स्थिति में आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. इन सभी सेवाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को तेज़ी से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

नागरिकों से मांगे गए सुझाव

सरकार का मानना है कि वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को और अधिक आसान बनाने के लिए अतिरिक्त सुविधाओं की पहचान भी जरूरी है. इसी को लेकर राज्य सरकार ने आम लोगों से सुझाव आमंत्रित किए हैं. सरकार ने कहा है कि यदि कोई नागरिक इस विषय में कोई विशिष्ट और उपयोगी सुझाव देना चाहता है, तो वह निर्धारित माध्यमों के जरिए अपने विचार साझा कर सकता है.

सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन का लक्ष्य

राज्य सरकार का कहना है कि इन पहलों का उद्देश्य केवल सुविधाएं देना नहीं, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानजनक, सुरक्षित और आत्मनिर्भर जीवन प्रदान करना है. आने वाले समय में इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से बिहार में बुजुर्गों के जीवन स्तर में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar Land Reforms: नहीं चलेगी मनमानी! नए साल के पहले दिन सचिव ने सिखाया राजस्व अधिकारियों को संविधान का पाठ

Bihar
Advertisment