Bihar News: आरएलएम में टूट की अटकलों पर उपेंद्र कुशवाहा का आया जवाब, देखिए क्या कहा

Bihar News: हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर आयोजित लिट्टी-चोखा भोज में आरएलएम के तीनों विधायक माधव आनंद, रामेश्वर महतो और आलोक कुमार सिंह शामिल नहीं हुए थे.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Bihar News: हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर आयोजित लिट्टी-चोखा भोज में आरएलएम के तीनों विधायक माधव आनंद, रामेश्वर महतो और आलोक कुमार सिंह शामिल नहीं हुए थे.

Bihar News: बिहार की राजनीति में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को लेकर हलचल तेज हो गई है. पार्टी में टूट की चर्चाओं के बीच आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. सासाराम में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने साफ कहा कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है और विधायकों को लेकर सवाल उठाना गलत है. उन्होंने पार्टी में किसी भी तरह की खटपट या असंतोष की बात को सिरे से खारिज कर दिया.

Advertisment

दरअसल, हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर आयोजित लिट्टी-चोखा भोज में आरएलएम के तीनों विधायक माधव आनंद, रामेश्वर महतो और आलोक कुमार सिंह शामिल नहीं हुए थे. जबकि तीनों विधायक उस समय पटना में ही मौजूद थे. उनकी गैरमौजूदगी के बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं. कहा जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र प्रेम को लेकर विधायक नाराज हैं. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने इन सभी बातों को अफवाह बताया है.

यह भी पढ़ें: Bihar: ट्रायल के दौरान रोहतासगढ़ में रोपवे हादसा, ट्रॉली और पिलर गिरे; 13 करोड़ रुपये की लागत से हुआ था तैयार

Bihar Upendra Kushwaha RLM
Advertisment