/newsnation/media/media_files/2025/12/26/bihar-rohtasgarh-ropeway-broken-2025-12-26-18-42-10.jpg)
Rohtasgarh ropeway broken
Rohtas: रोहतासगढ़ में बन रहे रोपवे प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा सामने आया है. ट्रायल के दौरान ही रोपवे की ट्रॉली और एक पिलर गिर गया, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. यह रोपवे करीब साढ़े 13 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा था और इसका उद्देश्य पर्यटकों को रोहतासगढ़ किले तक आसान पहुंच देना था.
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन और निर्माण एजेंसी में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि ट्रायल के समय कोई पर्यटक या कर्मचारी ट्रॉली में मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया.
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण के शुरुआती दौर से ही काम की गुणवत्ता को लेकर आशंका जताई जा रही थी, लेकिन समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया. अब सवाल यह है कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद सुरक्षा मानकों का सही पालन क्यों नहीं हुआ.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us