Bihar School Timing Change: बिहार में सर्दियों के चलते देखिए स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव

Bihar School Timing Change: क्लास 1 से लेकर क्लास 8 तक के छात्रों को इस फैसले से खास राहत मिलेगी. मौसम की स्थिति पर नजर रखते हुए आगे भी जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Bihar School Timing Change: क्लास 1 से लेकर क्लास 8 तक के छात्रों को इस फैसले से खास राहत मिलेगी. मौसम की स्थिति पर नजर रखते हुए आगे भी जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं.

Bihar School Timing Change: पटना में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. जारी आदेश के अनुसार अब सभी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होंगे. यह आदेश 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा.

Advertisment

हालांकि, जिन स्कूलों में बोर्ड या प्री-बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, उन्हें इस समय सीमा से छूट दी गई है. वहां परीक्षाएं पहले से तय समय के अनुसार ही होंगी. प्रशासन का कहना है कि ठंड और कोहरे के कारण छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है.

क्लास 1 से लेकर क्लास 8 तक के छात्रों को इस फैसले से खास राहत मिलेगी. मौसम की स्थिति पर नजर रखते हुए आगे भी जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar News: देखिए कैसे डिजिटल अरेस्ट ठगी गिरोह का पर्दाफाश, करोड़ों के फ्रॉड को दिया था अंजाम

Bihar Patna
Advertisment