Bihar News: देखिए कैसे डिजिटल अरेस्ट ठगी गिरोह का पर्दाफाश, करोड़ों के फ्रॉड को दिया था अंजाम

Bihar News: पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनके पास से संदिग्ध पासबुक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड और मोबाइल जब्त किए हैं. मामले की जांच जारी है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Bihar News: पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनके पास से संदिग्ध पासबुक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड और मोबाइल जब्त किए हैं. मामले की जांच जारी है.

Bihar News: मोतिहारी में साइबर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लोगों को डराकर ठगी करने वाले एक बड़े साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से आम लोगों से करोड़ों रुपये ऐंठ रहे थे. साइबर थाने को सूचना मिली थी कि मोतिहारी के राजपुर और सीतामढ़ी इलाके से एक गिरोह सक्रिय है, जो खुद को अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देता और पीड़ितों से मोटी रकम वसूलता है.

Advertisment

16 तारीख को एक संदिग्ध बैंक खाते की जानकारी मिली, जिसमें ठगी का पैसा ट्रांसफर किया जा रहा था. जांच में सामने आया कि जितेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति ने लोगों से बैंक डिटेल, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड हासिल किए. पूछताछ में ओम प्रकाश और अमल प्रकाश के नाम सामने आए. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनके पास से संदिग्ध पासबुक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड और मोबाइल जब्त किए हैं. मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: बिहार: डॉक्टर के अपहरण की कोशिश के बाद दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

Bihar Patna Motihari
Advertisment