Bihar News: पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनके पास से संदिग्ध पासबुक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड और मोबाइल जब्त किए हैं. मामले की जांच जारी है.
Bihar News: मोतिहारी में साइबर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लोगों को डराकर ठगी करने वाले एक बड़े साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से आम लोगों से करोड़ों रुपये ऐंठ रहे थे. साइबर थाने को सूचना मिली थी कि मोतिहारी के राजपुर और सीतामढ़ी इलाके से एक गिरोह सक्रिय है, जो खुद को अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देता और पीड़ितों से मोटी रकम वसूलता है.
16 तारीख को एक संदिग्ध बैंक खाते की जानकारी मिली, जिसमें ठगी का पैसा ट्रांसफर किया जा रहा था. जांच में सामने आया कि जितेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति ने लोगों से बैंक डिटेल, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड हासिल किए. पूछताछ में ओम प्रकाश और अमल प्रकाश के नाम सामने आए. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनके पास से संदिग्ध पासबुक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड और मोबाइल जब्त किए हैं. मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: बिहार: डॉक्टर के अपहरण की कोशिश के बाद दो गिरफ्तार, हथियार बरामद
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us