Bihar News: पटना में गोलगप्पे खाने के बाद एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बिहार की राजधानी पटना से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां गोलगप्पे खाने के बाद एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पिता और दो छोटे बेटे शामिल हैं. आशंका है कि उन्हें फूड पॉइजनिंग हुई थी.

author-image
Deepak Kumar
New Update

बिहार की राजधानी पटना से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां गोलगप्पे खाने के बाद एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पिता और दो छोटे बेटे शामिल हैं. आशंका है कि उन्हें फूड पॉइजनिंग हुई थी.

बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां गोलगप्पे खाने के बाद एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक पिता और उसके दो छोटे बेटे शामिल हैं. यह दर्दनाक घटना पटना के पालीगंज अनुमंडल के करहहरा गांव की है, जहां पूरे इलाके में मातम का माहौल है.

Advertisment

मृतकों की पहचान

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान नीरज साऊ (35 वर्ष) और उनके दो बेटों- 8 साल के निर्मल कुमार और 4 साल के निर्भय कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार (3 अक्टूबर) की शाम तीनों परिवार के सदस्य दशहरा मेले में गए थे, जहां उन्होंने गोलगप्पे खाए थे. रात होते-होते तीनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. पहले पेट में दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत हुई, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई.

परिवार वालों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया. रास्ते में छोटे बेटे निर्मल की मौत हो गई. नीरज साऊ और उनके दूसरे बेटे निर्भय को पालीगंज अस्पताल से पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला फूड पॉइजनिंग का लग रहा है. हालांकि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा. फिलहाल जांच के लिए खाने के नमूने (सैंपल) एकत्र कर एफएसएल लैब भेजे गए हैं.

पालीगंज के सिगोड़ी थाना क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि परिवार ने मेले में गोलगप्पे के साथ अन्य खाद्य पदार्थ भी खाए थे. जांच टीम यह पता लगाने में जुटी है कि गोलगप्पे खाने के बाद क्या किसी अन्य व्यक्ति को भी ऐसी स्वास्थ्य समस्या हुई.

इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. लोग हैरान हैं कि महज कुछ गोलगप्पे खाने से इतनी बड़ी त्रासदी कैसे हो गई. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि मौतें वाकई मिलावटी गोलगप्पे के कारण हुईं या किसी अन्य वजह से.

यह भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: तेज प्रताप यादव ने कोलंबिया वाले बयान के लिए की राहुल गांधी की आलोचना

यह भी पढ़ें- Bihar Train Accident: वंदे भारत की चपेट में आए 6 किशोर, 4 की दर्दनाक मौत; पसरा मातम

family died after eating golgappas Bihar News Hindi Bihar News
Advertisment