Bihar Elections 2025: तेज प्रताप यादव ने कोलंबिया वाले बयान के लिए की राहुल गांधी की आलोचना

Bihar Elections 2025: जानकारों का कहना है कि यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस और महागठबंधन अपने तालमेल और रणनीति को लेकर गंभीर चर्चा कर रहे हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Bihar Elections 2025: जानकारों का कहना है कि यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस और महागठबंधन अपने तालमेल और रणनीति को लेकर गंभीर चर्चा कर रहे हैं.

Bihar Elections 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं और कोलंबिया में दिए गए उनके एक बयान ने भारत की राजनीति को गर्मा दिया है. जहां बीजेपी इस पर लगातार हमलावर है, वहीं अब बिहार की सियासत में भी हलचल तेज हो गई है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन और एनडीए के बीच सीधी टक्कर की स्थिति बन रही है. इसी बीच पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता पार्टी के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया है.

Advertisment

राहुल गांधी पर तेज प्रताप का व्यंग्य

तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अब भारत और बिहार की मिट्टी से ऊब हो गई है, इसलिए ताजी हवा लेने विदेश चले गए हैं. उन्होंने व्यंग्य भरे लहजे में कहा, “जब राहुल गांधी लौटेंगे तो उनके चेहरे पर ताजगी दिखेगी. हो सकता है कि उन्हें विदेश ज्यादा पसंद आ गया हो.'

तेज प्रताप के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं. जानकार मानते हैं कि यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस और महागठबंधन अपने तालमेल और रणनीति को लेकर गंभीर चर्चा कर रहे हैं.

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा है कि विपक्ष को राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाने के बजाय देश की गंभीर समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. उनका कहना है कि राहुल गांधी का यह दौरा सिर्फ निजी यात्रा नहीं है बल्कि इसमें राजनीतिक और सामाजिक पहलुओं पर संवाद भी शामिल हैं.

चुनावी मौसम में गरमाहट

विशेषज्ञों का कहना है कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखें जल्द घोषित हो सकती हैं. ऐसे में राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयानों के राजनीतिक मायने और भी गहरे हो जाते हैं. महागठबंधन और एनडीए दोनों ही अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं. तेज प्रताप यादव के बयानों का अंदाज हमेशा से हटकर रहा है और कई बार यह विपक्ष व सत्ता पक्ष दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होता है.

यह भी पढ़ें: कोलंबियाई सीनेट के अध्यक्ष से राहुल गांधी की मुलाकात, ओवरसीज कांग्रेस ने शेयर की तस्वीर

यह भी पढ़ें: 'इनोवेशन से जीतती हैं भारतीय कंपनियां, क्रोनीजम से नहीं', राहुल गांधी ने कोलंबिया में की ऑटो कंपनियों की सराहना

Bihar Politics Bihar News rahul gandhi bihar-elections Tej pratap yadav Bihar Election 2025 state news State News Hindi
Advertisment