Bihar News: गृह मंत्री के रूप में पदभार संभालते ही सम्राट चौधरी ने स्पष्ट कर दिया था कि बिहार में जमीन माफिया, शराब माफिया और बालू माफिया के लिए कोई जगह नहीं होगी.
Bihar Politics: बिहार के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इन दिनों पूरी तरह एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. विधानसभा का विशेष शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद वे लगातार कानून-व्यवस्था की समीक्षा में जुट गए हैं. पटना स्थित पुलिस मुख्यालय, पटेल भवन में उनका नया कार्यालय बना है, जहां से वे प्रतिदिन सुरक्षा व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और विभागीय समन्वय की गहन समीक्षा कर रहे हैं.
गृह मंत्री के रूप में पदभार संभालते ही सम्राट चौधरी ने स्पष्ट कर दिया था कि बिहार में जमीन माफिया, शराब माफिया और बालू माफिया के लिए कोई जगह नहीं होगी. इसी दिशा में वे लगातार सख्त कदम उठा रहे हैं. भूमाफिया से जुड़े विवादों में अक्सर हिंसा और गोलीबारी तक की नौबत आती रही है, इसलिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे मामलों का त्वरित निपटारा हो.
इसके अलावा शराबबंदी कानून, जो 2016 में लागू हुआ था और जल्द ही 10 वर्ष पूरे करने वाला है, उसकी भी बारीकी से समीक्षा की गई. शराब तस्करों पर और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं ताकि कानून का सही पालन हो सके.
यह भी पढ़ें: Bihar Vidhan Sabha Winter Session: देखिए कैसा रहा बिहार विधानसभा का 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us