Bihar Vidhan Sabha Winter Session: सदन की कार्यवाही खत्म करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की.
Bihar Vidhan Sabha Winter Session: बिहार विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया. सदन की कार्यवाही खत्म करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की.
अंतिम दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली. ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मंत्री विजेंद्र यादव और श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में विपक्ष पर कटाक्ष किए.
सदन की कार्यवाही समाप्त करते हुए स्पीकर प्रेम कुमार ने सभी विधायकों को वर्ष 2026 की अग्रिम शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आने वाला वर्ष बिहार के विकास, जनहित और स्वस्थ राजनीतिक संवाद को नई रफ्तार देगा. सत्र समाप्त होने के साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि अगला विधानसभा सत्र अब वर्ष 2026 में आयोजित होगा. इस दौरान नए एजेंडे, विधेयकों और बजट से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us