Patna Alert: क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर पटना जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर करीब 100 मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे, जबकि 1000 से अधिक पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे.
गंगा घाटों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. हर घाट पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी. प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से गंगा नदी में नाव परिचालन पर रोक लगा दी है. यह रोक 25 दिसंबर, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लागू रहेगी. इन दिनों किसी भी प्रकार की नाव चलाने की अनुमति नहीं होगी.
प्रशासन का कहना है कि यह फैसला लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है, ताकि भीड़ के दौरान कोई हादसा न हो. जिला प्रशासन ने आम लोगों से नियमों का पालन करने और सहयोग करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: Bihar School Timing Change: बिहार में सर्दियों के चलते देखिए स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव