Biggest Crime news of 2025: सौरभ से लेकर राजा रघुवंशी तक, इन हत्याकांडों ने देशभर में मचा दी सनसनी

Biggest Crime news of 2025: नया साल आने वाला है लेकिन 2025 कई परिवारों के लिए ऐसे जख्म छोड़कर जा रहा है जिन्हें शायद भी कभी भरा जा सकेगा. क्योंकि ये घटनाएं अपनों की गद्दारी से जुड़ी हुई हैं जिसमें पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी.

author-image
Suhel Khan
New Update

Biggest Crime news of 2025: नया साल आने वाला है लेकिन 2025 कई परिवारों के लिए ऐसे जख्म छोड़कर जा रहा है जिन्हें शायद भी कभी भरा जा सकेगा. क्योंकि ये घटनाएं अपनों की गद्दारी से जुड़ी हुई हैं जिसमें पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी.

Biggest Crime news of 2025: साल 2025 की विदाई होने जा रही है. लेकिन इस साल के 12 महीने क्राइम के लिहाज से बेहद शॉकिंग रहे हैं. इस साल देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में कई ऐसी वारदातें हुईं, जिन्होंने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. ऐसा ही एक मामला मेरठ से सामने आया. जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को नीले ड्रम में पैक कर दिया. उसके बाद पूरे देश में नीले ड्रम को लेकर जमकर चर्चा हुई. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना उसका कलेजा कांप उठा.

Advertisment

दरअसल, मेरठ के ब्रह्मपुरी में 3 मार्च 2025 की रात सौरव राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल पर लगा. पुलिस की जांच में पता चला कि मुस्कान और साहिल प्यार में पागल थे. इसलिए सौरभ को रास्ते से हटाने की नियत से दोनों ने मिलकर पहले सौरभ के सीने में चाकू घोंपा जिससे उसकी मौत हो गई.

उसके बाद शव को एक नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया और दोनों हिमाचल भाग गए. शिमला मनाली में खूब घूमे. सौरभ की हत्या का जश्न मनाया. बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की. होली में जमकर नाचे. बेपरवाह होकर पब में डांस करते हुए नजर आए. 13 दिन तक मुस्कान इंटाग्राम पर वीडियो फोटोज अपलोड करती रही, ताकि लोग यह समझते रहे कि वह सौरभ के साथ घूमने गई है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: ‘परफेक्ट पत्नी’ की तलाश में शख्स ने 3 साल में की 3 शादियां, सच सामने आने के बाद हुआ ये हश्र

Crime news
Advertisment