Bharat Taxi: नए साल में आएगा 'भारत टैक्सी' एप, जानें कैसे करेगा काम, सस्ती होगी बुकिंग?

Bharat Taxi: ओला और ऊबर जैसे टैक्सी ऐप्स को चुनौती देने के लिए बाजार में एक और नया टैक्सी ऐप आने वाला है. जिससे आप एडवांस में भी टैक्सी या बाइक बुक कर सकेंगे. ये एप देशभर में 1 जनवरी से लॉन्च किया जाएगा.

author-image
Suhel Khan
New Update

Bharat Taxi: ओला और ऊबर जैसे टैक्सी ऐप्स को चुनौती देने के लिए बाजार में एक और नया टैक्सी ऐप आने वाला है. जिससे आप एडवांस में भी टैक्सी या बाइक बुक कर सकेंगे. ये एप देशभर में 1 जनवरी से लॉन्च किया जाएगा.

Bharat Taxi: अगर आप अक्सर कहीं जाने के लिए ओला या ऊबर एस से कार या बाइक बुक करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि नए साल में एक और कैब ऐप लॉन्च होने वाला है. जिसका नाम है भारत टैक्सी. भारत टैक्सी के आने से ओला और ऊबर की मनमानी से दिल्ली वालों को राहत मिलेगी. दरअसल, भारत टैक्सी एप 1 जनवरी 2026 को भारत सरकार की पहल पर लॉन्च किया जा रहा है. यह ऐप Ola और Uber के एक तरफा दबदबे को चुनौती देगा.

Advertisment

कैसे काम करेगा भारत टैक्सी ऐप?

बता दें कि भारत टैक्सी ऐप एक सहकारी मॉडल पर काम करेगा. जहां ड्राइवर सिर्फ कर्मचारी नहीं बल्कि हिस्सेदार भी होंगे. बता दें कि केंद्रीय मंत्रालय ने बड़ा इनिशिएटिव लेते हुए भारत टैक्सी ऐॉप को लॉन्च करने का फैसला लिया है. केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय अब इस टैक्सी ऐप को आने वाले समय में कोऑपरेटिव तरीके से इसको चलाने की तैयारी कर रहा है. जिसकी शुरुआत दिल्ली से हो चुकी है. 1 तारीख से पूरे भारत में इसको चलाया जाएगा. कुछ चुनिंदा शहरों में इस ऐप को पहले चलाया जाएगा.

एडवांस बुकिंग की मिलेगी सुविधा

भारत टैक्सी ऐप की शुरुआत बेहद आसान है. ऐप खोलते ही साफ सुथरा इंटरफेस आईआरसीटीसी और भीम यूपीआई जैसा सरकारी टच दिया गया है. बुकिंग से लेकर पेमेंट तक सब कुछ सीधा और बिल्कुल सरल है. भारत टैक्सी में रेंटल एयरपोर्ट ट्रांसफर और आउटस्टेशन बुकिंग कीसुविधा है. 2 घंटे या उससे अधिक की रेंटल बुकिंग पहले से तय सफर और फैमिली ट्रिप के लिए भरोसेमंद विकल्प बनकर सामने आया है. सबसे बड़ी बात यह सहकारिता के ऊपर आई है.  कोपरेटिव मॉडल पे आई है. इसमें पहली बार हिंदुस्तान में जो ड्राइवर है वो खुद मालिक बनेगा.

ये भी पढ़ें: ओला (Ola) के ग्राहक अब कर सकेंगे फोनपे (PhonePe) से भुगतान, दोनों कंपनियों ने की साझेदारी

Ola App Bharat Taxi
Advertisment