Motihari News: भारत स्वदेशी अभियान की शुरुआत, देखिए राधा मोहन सिंह ने की विदेशी सामान छोड़ने की अपील

Motihari News: राधा मोहन सिंह ने कहा कि आज भारत विश्व स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन कुछ बड़े देश, विशेषकर अमेरिका, भारतीय उत्पादों पर दबाव बना रहे हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Motihari News: राधा मोहन सिंह ने कहा कि आज भारत विश्व स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन कुछ बड़े देश, विशेषकर अमेरिका, भारतीय उत्पादों पर दबाव बना रहे हैं.

Motihari News: चंपारण के मोतिहारी स्थित कचहरी चौक पर भारत स्वदेशी अभियान की विधिवत शुरुआत की गई. इस अभियान का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राधा मोहन सिंह ने किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्वयं स्वदेशी अपनाने का संकल्प पत्र भरा और उपस्थित लोगों से विदेशी कपड़े व सामान का बहिष्कार कर देश में बने उत्पादों को अपनाने की अपील की.

Advertisment

राधा मोहन सिंह ने कहा कि आज भारत विश्व स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन कुछ बड़े देश, विशेषकर अमेरिका, भारतीय उत्पादों पर दबाव बना रहे हैं और शुल्क बढ़ाकर उन्हें अपने बाजार से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका स्पष्ट जवाब दिया है कि भारत अब आत्मनिर्भर बनेगा और देशवासी स्वदेशी उत्पादों का ही उपयोग करेंगे. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत अब किसी भी देश के दबाव में नहीं आएगा और स्वदेशी आंदोलन के माध्यम से आर्थिक मजबूती हासिल करेगा.

यह भी पढ़ें: Bihar: भागलपुर में जाम समस्या पर एक्शन, अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, 40 दुकानदारों पर जुर्माना

Bihar Motihari
Advertisment