Bihar: भागलपुर में जाम समस्या पर एक्शन, अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, 40 दुकानदारों पर जुर्माना

Bihar Bulldozer Action: बिहार में अतिक्रमण के खिलाफ प्रदेश सरकार लगातार एक्शन मोड में है. यहां भागलपुर में 30 से 40 दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई ताकि जाम से राहत मिल सके.

Bihar Bulldozer Action: बिहार में अतिक्रमण के खिलाफ प्रदेश सरकार लगातार एक्शन मोड में है. यहां भागलपुर में 30 से 40 दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई ताकि जाम से राहत मिल सके.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
bulldozer action

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (File Photo)

Bihar News: बिहार के भागलपुर में लगातार लगने वाले जाम और आम लोगों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्टेशन चौक पर अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया गया. गुरुवार को बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई में सिटी डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी, नगर निगम के अधिकारी और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही.

Advertisment

30 से 40 दुकानदारों के खिलाफ एक्शन  

अभियान स्टेशन चौक से लेकर तातारपुर चौक तक चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे और फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकान लगाकर बैठे करीब 30 से 40 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. नियमों का उल्लंघन करने वालों से मौके पर ही जुर्माना वसूला गया, जबकि कई दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया गया. अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया और दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

बेहद व्यस्त इलाका है स्टेशन चौक

प्रशासन का कहना है कि स्टेशन चौक शहर का बेहद व्यस्त इलाका है, जहां रोजाना हजारों यात्री और आम लोग आते-जाते हैं. अतिक्रमण की वजह से सड़क संकरी हो जाती है, जिससे अक्सर लंबा जाम लगता है. इससे न केवल वाहन चालकों को परेशानी होती है, बल्कि पैदल चलने वालों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है. इसी को ध्यान में रखते हुए सड़क और फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया गया.

नियमित रूप से होगी निगरानी

ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि यह कार्रवाई सिर्फ एक दिन तक सीमित नहीं रहेगी. अतिक्रमण हटाने के बाद नियमित रूप से इसकी निगरानी की जाएगी. पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन जगहों से अतिक्रमण हटाया गया है, वहां दोबारा दुकानें न लगने दी जाएं. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

प्रशासन को उम्मीद है कि इस अभियान से स्टेशन चौक इलाके में जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी और यातायात व्यवस्था पहले से बेहतर होगी.

यह भी पढ़ें: Bihar News: नीतीश सरकार का गन्ना किसानों के लिए खास कदम, मिलेगी मशीनों की खरीद पर सब्सिडी

Bihar Bhagalpur
Advertisment