/newsnation/media/media_files/2025/12/13/subsidy-to-sugarcane-farmers-2025-12-13-20-38-40.jpg)
subsidy to sugarcane farmers Photograph: (NN)
Bihar News: बिहार सरकार राज्य में गन्ना उत्पादन को बढ़ाने के लिए किसानों को आधुनिक खेती की ओर प्रोत्साहित कर रही है. इसी क्रम में गन्ना उद्योग विभाग की ओर से गन्ना यांत्रिकरण योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर तय की गई है. इच्छुक गन्ना किसान तय समय सीमा के भीतर आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
ये है योजना का मुख्य उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य गन्ना खेती को आसान बनाना, किसानों की उत्पादन लागत कम करना और उनकी आय में बढ़ोतरी करना है. विभाग का मानना है कि आधुनिक मशीनों के इस्तेमाल से खेती में समय और श्रम दोनों की बचत होगी, जिससे उत्पादन भी बढ़ेगा.
गन्ना उद्योग विभाग के अनुसार, योजना के तहत व्यक्तिगत गन्ना किसानों को चिन्हित कृषि यंत्रों की खरीद पर तय कीमत का 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा. इसमें गन्ना बुवाई, कटाई और अन्य कार्यों से जुड़े आधुनिक यंत्र शामिल हैं. इससे किसानों को महंगे यंत्र खरीदने में आर्थिक सहायता मिलेगी.
पिछड़े वर्गों को अतिरिक्त सुविधा
वहीं, सरकार ने सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए अतिरिक्त सुविधा भी दी है. अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानों को सामान्य अनुदान के अलावा 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा. यानी इन वर्गों के किसानों को यंत्र खरीद पर कुल मिलाकर अधिक लाभ मिलेगा.
गन्ना यंत्र बैंक की स्थापना के लिए भी विशेष प्रावधान
इसके साथ ही सरकार ने गन्ना यंत्र बैंक की स्थापना के लिए भी विशेष प्रावधान किए हैं. चीनी मिल क्षेत्र में यंत्र बैंक खोलने के लिए चीनी मिल, पैक्स, जीविका समूह, एफपीओ और आत्मा समूह को गन्ना यंत्रों की समूह खरीद पर 70 प्रतिशत तक अनुदान देने का प्रावधान है. इसका उद्देश्य यह है कि छोटे और सीमांत किसान भी किराये पर आधुनिक यंत्रों का उपयोग कर सकें.
विभाग की किसानों से ये अपील
गन्ना उद्योग विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते ऑनलाइन आवेदन करें. इससे पात्र किसानों को अनुदान की राशि समय पर मिल सकेगी और राज्य में गन्ना उत्पादन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा. सरकार की यह पहल किसानों को तकनीक से जोड़कर खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में होने वाला है जबरदस्त निवेश, मेगा फूड पार्क से लेकर टेक हब तक बड़ा रोडमैप जारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us