/newsnation/media/media_files/2025/09/07/cm-nitish-kumar-siwan-2025-09-07-17-31-36.jpg)
CM Nitish Kumar Photograph: (File photo)
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार के औद्योगिक भविष्य का एक विस्तृत और महत्वाकांक्षी विजन प्रस्तुत किया. उनका कहना है कि आने वाले पांच साल राज्य के लिए सबसे बड़े औद्योगिक मिशन का दौर होंगे, जिनमें बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन, आधुनिक उद्योगों का विकास और विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना मुख्य लक्ष्य रहेगा.
विशाल निवेश योजना की रूपरेखा तैयार
सीएम ने बताया कि बिहार को तेज आर्थिक विकास की राह पर लाने के लिए सरकार ने 50 लाख करोड़ रुपये के विशाल निवेश योजना की रूपरेखा बनाई है. यह निवेश केवल उद्योगों तक सीमित नहीं होगा, बल्कि निर्यात, स्किल डेवलपमेंट, मेगा फूड पार्क, टेक पार्क और MSME सेक्टर के विस्तार पर भी व्यापक काम किया जाएगा. सरकार का मानना है कि यह ऐतिहासिक निवेश राज्य के रोजगार और औद्योगिक माहौल में बड़ा बदलाव लाएगा.
सबसे आकर्षक राज्य बनाने की दिशा में बढ़ाए जा रहे कदम
बिहार को निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक राज्य बनाने की दिशा में भी कदम बढ़ाए जा रहे हैं. इसके तहत उद्योग विभाग देश और विदेश के प्रमुख कारोबारी शहरों में बड़े स्तर पर निवेशक सम्मेलन आयोजित करेगा, ताकि ग्लोबल कंपनियों को बिहार को नए मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में देखने के लिए प्रेरित किया जा सके.
कई नई योजनाओं का किया ऐलान
सरकार ने कई नई योजनाओं की घोषणा भी की है, जिनमें पांच आधुनिक मेगा फूड पार्क, दस नए औद्योगिक पार्क और सौ नए MSME पार्क शामिल हैं. साथ ही सात लाख युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण देने की योजना भी तैयार की गई है. हर जिले में MSME केंद्र खोलने की योजना से स्थानीय उद्यमियों को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं मिलेंगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
44,073 युवाओं ने अपने उद्योग शुरू किए
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अब तक 44,073 युवाओं ने अपने उद्योग शुरू किए हैं, जिससे छोटे शहरों में भी व्यवसाय और रोजगार के अवसर बढ़े हैं. नीतीश कुमार ने बताया कि पिछले दो दशकों में बिहार का औद्योगिक ढांचा तेजी से बदला है. औद्योगिक इकाइयों, पार्कों, MSME यूनिट्स और निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
सरकार का लक्ष्य है कि बिहार अगले कुछ वर्षों में फूड प्रोसेसिंग, लॉजिस्टिक्स, टेक मैन्युफैक्चरिंग, स्टार्टअप और MSME के क्षेत्र में पूर्वी भारत का अग्रणी इंडस्ट्रियल हब बन जाए, ताकि युवाओं को नौकरी के लिए बाहर न जाना पड़े.
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में अपराधियों के खिलाफ देखिए कैसे सम्राट चौधरी ले रहे एक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us