Bihar News: भागलपुर में पूर्व पार्षद के बेटे पर जानलेवा हमला

Bihar News: बताया जा रहा है कि साहिल जब एक दुकान के पास खड़ा था, तभी विजय और नितेश अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और उस पर चाकू से हमला कर दिया.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Bihar News: बताया जा रहा है कि साहिल जब एक दुकान के पास खड़ा था, तभी विजय और नितेश अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और उस पर चाकू से हमला कर दिया.

Bihar News: भागलपुर के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की एक गंभीर घटना सामने आई है. पूर्व पार्षद सदानानंद मोदी के बेटे साहिल पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल साहिल का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार, 31 दिसंबर की देर रात साहिल का अपने पड़ोस में रहने वाले विजय और नितेश से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. यह विवाद 1 जनवरी की देर शाम हिंसक रूप ले बैठा. बताया जा रहा है कि साहिल जब एक दुकान के पास खड़ा था, तभी विजय और नितेश अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और उस पर चाकू से हमला कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और घायल साहिल को थाने की गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: बिहार का मखाना बनेगा ग्लोबल ब्रांड, खेती से लेकर एक्सपोर्ट तक बड़े फैसले

Bihar Bhagalpur
Advertisment