Bihar News: ईमेल से बम धमकी, भागलपुर सिविल कोर्ट खाली!, देखिए कैसे सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

Bihar News: ईमेल से बम धमकी मिलने के बाद भागलपुर सिविल कोर्ट की सुरक्षा बढ़ी, कोर्ट खाली कराया गया, कामकाज ठप.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Bihar News: ईमेल से बम धमकी मिलने के बाद भागलपुर सिविल कोर्ट की सुरक्षा बढ़ी, कोर्ट खाली कराया गया, कामकाज ठप.

Bihar News: भागलपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट परिसर की सुरक्षा तुरंत बढ़ा दी गई है. 

Advertisment

मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है और आम लोगों, वकीलों व पक्षकारों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही मेटल डिटेक्टर और बम निरोधक दस्ते की टीम कोर्ट परिसर की गहन जांच कर रही है.

कोर्ट में रोज़ाना होने वाला कामकाज फिलहाल पूरी तरह ठप है. अधिवक्ताओं का कहना है कि सुबह जब वे कोर्ट पहुंचे तो मुख्य द्वार बंद मिला और बाद में धमकी की जानकारी दी गई. वहीं साइबर सेल की टीम भी सक्रिय है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी भरा ईमेल किसने और किस मकसद से भेजा. जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: राहुल गांधी को सलाह देना पड़ा भारी? देखिए कैसे डॉ. शकील अहमद की नाराजगी खुलकर सामने आई

Bihar
Advertisment