Bareilly Violence: 'ऐसी कार्रवाई होगी कि उपद्रवी सोचेंगे', बरेली हिंसा पर बोले CM योगी

Bareilly Violence: बरेली में शुक्रवार को हुई हिंसा पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ काफी सख्त हैं. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों को ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी आने वाली पीढ़ी भी ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेंगी.

author-image
Suhel Khan
New Update

Bareilly Violence: बरेली में शुक्रवार को हुई हिंसा पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ काफी सख्त हैं. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों को ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी आने वाली पीढ़ी भी ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेंगी.

Bareilly Violence: बरेली में शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस बीच सीएम योगी ने उपद्रवियों को लेकर कहा कि उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि उपद्रवी सोचेंगे. बरेली हिंसा पर सीएम योगी ने कहा कि, पर्व और त्यौहारों के दौरान आपने देखा होगा ये जब भी पर्व और त्यौहार आते थे, उत्पात शुरू हो जाती थी. अब उत्पातियों और उपद्रवियों को पता लगेगा कि सात पीढ़ियां याद आएंगी उनको. क्योंकि कभी-कभी बुरी आदतें जाती नहीं हैं.

Advertisment

जानें क्या बोले सीएम योगी?

सीएम योगी ने कहा कि कभी-कभी लोगों की बुरी आदतें जाती नहीं हैं, ऐसे में उनकी डेंटिंग पेंटिंग करवानी पड़ती है. सीएम योगी ने कहा कि कायदे से जिससे उनकी बुरी आदतों को हम ठीक कर सके. कल बरेली के अंदर मौलाना भूल गया कि शासन किसका है वो ये मानता था धमकी देंगे और हम जबरदस्ती जाम कर देंगे, हमने कहा जाम नहीं होगा कर्फ्यू भी नहीं लगेगा लेकिन कर्फ्यू का सबक तुम्हें ऐसा सिखा देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी.

जो जिस भाषा में समझे उसी भाषा में समझाएंगे- सीएम योगी

सीएम योगी ने पूछा कि, क्या तरीका है ये? आप सिस्टम को ब्लॉक करना चाहते हैं और यही प्रवृत्ति थी यूपी के अंदर. 17  से पहले यही होता था और हम इसी बात को कह सकते हैं कि 17 के बाद हमने कर्फ्यू भी नहीं लगने दिया. लेकिन ऐसे बैरियर को चुन चुन करके वह जिस प्रकार की भाषा को समझते थे उस प्रकार की भाषा से उनको समझा करके उसको उसकी सजा दिलाने का काम भी किया है.

सीएम योगी ने कहा कि अराजकता स्वीकारे नहीं. कतई स्वीकारे नहीं. हम सम्मान सबको देंगे. सुरक्षा सबको देंगे. लेकिन अगर किसी ने सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का दुस्साहस किया, निर्दोष नागरिकों पर हमला किया, बेटी की सुरक्षा व्यापारी के प्रतिष्ठानों में आगजनिक करने का दुस्साहस किया तो उसको ही नहीं उसकी कई पीढ़ियों के सामने ऐसी कारवाई करेंगे कि उनके लिए नजीर बन जाएगा.

इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी- सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ये जानते हैं कि पर्व और त्यौहार उत्साह उमंग का समय होता है. हर हिंदू परिवार जुड़ता है. साल भर के अपनी पूंजी को इस उत्साह के साथ समाज के साथ मिल बांट करके अपनी खुशी को मनाता है. कोई हिंदू कोई सनातन धर्मावलंबी भेदभाव नहीं करता किसी के साथ. कोई भी उसके साथ मिलकर के पर्व और त्यौहार मना सकता है. कोई दिक्कत नहीं. लेकिन पर्व और त्यहारों में व्यवधान पर्व और त्यहारों के समय माहौल खराब करना ये स्वीकारे नहीं और मैं फिर कहूंगा कि अगर किसी ने सड़कों पर प्रदर्शन करके उपद्रोह करने का दुस्साहस किया और मैं ये भी कहूंगा उनको उन चेतावनी दे रहा हूं उन लोगों को जो कायरों की तरह बुजदिलों की तरह तरह बच्चों और महिलाओं को आगे करने का काम कर रहे हैं. याद रखना इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: Tamil Nadu Stampede: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट, विजय से भी हो सकती है पूछताछ

ये भी पढ़ें: बरेली में साजिशन नदीम ने व्हाट्सएप कॉल कर जुटाए थे 1600 लोग, मौलाना तौकीर पर पुराने मुकदमों की फाइलें गायब

up news in hindi UP CM Yogi Adityanath Yogi Adityanath CM Yogi Bareilly Violence
Advertisment