Banke Bihari Mandir: मथुरा वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में अब भक्त प्रसाद नहीं चढ़ा पाएंगे. जिसे लेकर अब विवाद शुरू हो गया है. दरअसल हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के कथित मौखिक आदेश पर मंदिर प्रबंधन ने भंडारियों को हटा दिया है. जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. मंदिर प्रबंधक ने श्रद्धालुओं से माला और प्रसाद लेकर बिहारी जी को भोग लगाने वाले भंडारियों को कार्य से हटा दिया. जिसके बाद मंदिर के कुछ सेवायतों ने आरोप लगाया कि यह भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ है.
जानें क्या है पूरा मामला
न्यूज नेशन के संवाददाता विनय दुबे ने पूरे मामले की पड़ताल की. उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक, अब मंदिर के सेवा में लगे भंडारियों को प्रसाद नहीं चढ़ाने दिया जाएगा. यानी भक्त भगवान पर प्रसाद या भोग नहीं लगा पाएगा. हालांकि न्यूज नेशन की पड़ताल में पता चला कि तमाम श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर में आराम से अपना प्रसाद अर्पण कर रहे हैं. बता दें कि कि भंडारी उन्हें कहा जाता है जो डलिया, फूल और प्रसाद लेकर भगवान पर भोग चढ़ाते हैं. लेकिन अब हाई पावर कमेटी ने उनकी सेवाएं खत्म कर दी हैं. यानी अब कोई भी सेवा का भंडारी बांके बिहारी मंदिर के प्रांगण में भगवान के सामने नहीं रहेगा. भक्त सीधे भगवान को भोग चढ़ा सकते हैं. देखें ये रिपोर्ट...
ये भी पढ़ें: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में टूटी सैकड़ों साल पुरानी परंपरा, इस वजह से समय पर ठाकुरजी को नहीं लग पाया भोग