दिल्ली पुलिस ने बाबा चैतन्यानंद के आश्रम से सेक्स टॉय और 5 अश्लील सीडी बरामद की हैं. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने छात्राओं और महिला कर्मचारियों की गुप्त तस्वीरें खींचीं, अश्लील बातें की और सीसीटीवी ऐप से जासूसी की.
दिल्ली पुलिस ने लड़कियों के यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार बाबा चैतन्यानंद से पूछताछ तेज कर दी है. जांच के दौरान कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. बताया गया है कि बाबा को सेक्स टॉय का शौक था. पुलिस ने उसके कमरे से सेक्स टॉय और 5 सीडी बरामद की हैं, जिनमें अश्लील सामग्री मिली है. पुलिस को शक है कि चैतन्यानंद Compulsive Sexual Behavior का शिकार है.
फर्जी फोटो और महंगे होटल जैसा ऑफिस
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बुधवार (1 अक्टूबर) को बाबा को उसके आश्रम में कमरे की तलाशी के लिए ले गई थी. वहां से तीन फोटो मिले जिनमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और यूके के एक नेता के साथ दिखाई दे रहा था. पुलिस ने पुष्टि की कि ये तीनों तस्वीरें फर्जी हैं.
आपको बता दें कि बाबा का दफ्तर किसी महंगे होटल की तरह सजाया गया था ताकि आने वाली महिलाओं को प्रभावित किया जा सके. वह महिलाओं को महंगे गहने और उपहार देकर लुभाता था और उनसे योग करते हुए फोटो व वीडियो भेजने को कहता था.
गुप्त कैमरे और जासूसी
जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपने संस्थान की छात्राओं और महिला कर्मचारियों की गुप्त तस्वीरें खींचीं और उनसे अश्लील बातचीत की. उसके मोबाइल में एक सीसीटीवी मॉनिटरिंग ऐप मिला जिससे वह छात्राओं की जासूसी करता था.
गौरतलब है कि फरार रहने के दौरान उसने लंदन के नंबरों का इस्तेमाल किया ताकि पकड़ा न जाए, लेकिन पुलिस ने उसके आईपी एड्रेस से लोकेशन ट्रेस कर ली.
आरोपी का सामना उसकी तीन महिला सहयोगियों से भी कराया गया है, जो तीन बहनें हैं. इन पर छात्राओं को धमकाने और अश्लील संदेश डिलीट करवाने का आरोप है. इनमें से एक संस्थान की डीन और दो अन्य वार्डन हैं.
जांच में झूठ और बिना पछतावे के जवाब
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चैतन्यानंद पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है और बार-बार झूठ बोल रहा है. वह अपने अपराध पर पछतावा नहीं दिखा रहा और सबूतों के सामने आने पर भी गोलमोल जवाब दे रहा है.
पुलिस ने बताया कि उसने कई बार खुद को बचाने के लिए प्रभावशाली हस्तियों के नाम लिए और पीएमओ से संबंध होने का झूठा दावा किया. जांच फिलहाल जारी है और पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का चार्जशीट तैयार करेगी.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया
बाबा चैतन्यानंद को पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, यानी अब वे जेल में रहेंगे. आपको बता दें कि चैतन्यानंद की पांच दिन की पुलिस हिरासत आज (4 अक्टूबर) खत्म हो गई थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस उसे पटियाला हाउस कोर्ट लेकर पहुंची थी.
वहीं, कोर्ट ने चैतन्यानंद के 3 आवेदनों पर पुलिस से जवाब मांगा है. इसमें उसकी चीजों की सूची, केस की जानकारी, संन्यासी के खाने-पीने, कपड़े, दवाइयां और किताबें देने की बात शामिल है.