'इंस्टीट्यूट के ग्राउंड फ्लोर में 16 लड़कियों का यौन शोषण किया, बाथरूम तक में लगा रखा था कैमरा', चैत्यानंद स्वामी के खिलाफ सबूत जुटा रही पुलिस

चैत्यानंद स्वामी के खिलाफ पुलिस सूबत जुटाने में लगी है. पुलिस जांच में सामने आया है कि इंस्टीट्यूट के ग्राउंड फ्लोर में बाबा ने 16 लड़कियों का यौन शोषण किया है.

चैत्यानंद स्वामी के खिलाफ पुलिस सूबत जुटाने में लगी है. पुलिस जांच में सामने आया है कि इंस्टीट्यूट के ग्राउंड फ्लोर में बाबा ने 16 लड़कियों का यौन शोषण किया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Swami Chaitanyananda

Swami Chaitanyananda

छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोपी स्वामी चैत्यानंद इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह पांच दिनों की रिमांड पर है. इस बीच, दिल्ली पुलिस चैत्यानंद को उसी इंस्टीट्यूट में लेकर पहुंची, जहां वह छात्रों का शोषण करता था. आरोप है कि चैत्यानंद ग्राउंड फ्लोर को टॉर्चर रूम के रूप में इस्तेमाल करता था. इसी ग्राउंड फ्लोर में छात्राओं को निजी रूप से मिलने के लिए बुलाया जाता था. 

Advertisment

टॉर्चर रूम में बाबा ने 16 लड़कियों का यौन शोषण किया

आरोप है कि चैत्यानंद ने टॉर्चर रूम में 16 लड़कियों के साथ यौन शोषण किया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि बाबा ने बाथरूम तक में कैमरे लगाए थे. पुलिस आश्रम में लगे सभी कैमरों की तलाश कर रही है और उसे खंगालने में लगी है. डिजिटल सबूतों को मजबूत करने के लिए पुलिस आईपी एड्रेस भी निकाल रही है. मामले की जांच जारी है. उम्मीद है कि आने वाले समय में और अधिक खुलासे हो सकते हैं. 

मोबाइल में एयरहोस्टेस की फोटोज भी मिलीं

सूत्रों के अनुसार, मामले में पुलिस को चैत्यानंद के मोबाइल से कई सबूत मिले हैं. चैत्यानंद के फोन में कई लड़कियों के डीपी के स्क्रीनशॉट मिले हैं. कई एयरहोस्टेस भी मोबाइल से बरामद हुए हैं.  

delhi-police Swami Chaitanyanand case
Advertisment