Azam Khan Health Update: जेल में आजम खान की बिगड़ी तबीयत, क्यों किया इलाज कराने से इनकार

Azam Khan Health Update: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान इनदिनों रामपुर की जिला कारागार में बंद हैं. इस बीच उनकी तबियत खराब हो गई. जब डॉक्टरों की टीम उनके उपचार के लिए पहुंची तो उन्होंने जांच कराने से इनकार कर दिया.

author-image
Suhel Khan
New Update

Azam Khan Health Update: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान इनदिनों रामपुर की जिला कारागार में बंद हैं. इस बीच उनकी तबियत खराब हो गई. जब डॉक्टरों की टीम उनके उपचार के लिए पहुंची तो उन्होंने जांच कराने से इनकार कर दिया.

Azam Khan Health Update: रामपुर जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ गई है, लेकिन जब दो डॉक्टर उनका उपचार करने के लिए जेल अस्पताल पहुंचे तो आजम खान ने जांच करवाने से इंकार कर दिया. इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आजम खान ने इससे पहले परिवार वालों से मिलने से भी मना कर दिया था.

Advertisment

जेल प्रशासन ने बुलाई थी तीन डॉक्टरों की टीम

दरअसल, रामपुर जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की तबीयत एक बार फिर चर्चा में है. जेल प्रशासन ने उनकी खराब सेहत को देखते हुए जिला अस्पताल से तीन डॉक्टरों की टीम बुलाई थी. लेकिन आजम खान ने चेकअप कराने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद डॉक्टरों की टीम को वापस लौटना पड़ा. जेल प्रशासन के मुताबिक आजम खान को लगातार दवाइयां दी जा रही हैं.

आजम खान और उनके बेटे को सुनाई गई हैं 7-7  साल की सरजा

आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में 17 नवंबर को 7 साल की सजा सुनाई गई थी. तब से दोनों रामपुर जेल में बंद हैं. जेल में आने के बाद से ही आजम खान हम कई बार सुविधाओं, गाड़ी और मेडिकल जांच को लेकर जेल प्रशासन से टकराव की स्थिति में रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Aadhaar Card को लेकर UIDAI ने किया बड़ा एलान, क्यूआई कोड और नए ऐप से होगा वेरिफिकेशन

Azam Khan
Advertisment