Aadhaar Card को लेकर UIDAI ने किया बड़ा एलान, क्यूआई कोड और नए ऐप से होगा वेरिफिकेशन

Aadhaar Card: आधार कार्ड के मिस यूज को रोकने के लिए अब यूआईडीएआई नया नियम लेकर आने वाला है. जिसके तहत होटल वाले आपके आधार कार्ड की फोटोकॉपी नहीं ले पाएंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update

Aadhaar Card: आधार कार्ड के मिस यूज को रोकने के लिए अब यूआईडीएआई नया नियम लेकर आने वाला है. जिसके तहत होटल वाले आपके आधार कार्ड की फोटोकॉपी नहीं ले पाएंगे.

UIDAI: अगर आप भी अक्सर अपने कारोबार के सिलसिले में अपने अक्सर अपने शहर से बाहर जाते हैं होटल में ठहरते हैं. जहां आपके आपका आधार कार्ड मांगा जाता है और होटल स्टाफ उस आधार कार्ड को फोटो कॉपी अपने पास रख लेते हैं. ऐसे में आपको अपने आधार कार्ड के मिस यूज होने का भी डर रहता होगा. लेकिन आने वाले दिनों में होटल आपसे आपका आधार कार्ड नहीं मांग पाएंगे.

Advertisment

सरकार लाने जा रही है नया नियम

दरअसल, सरकार जल्द ही एक नया नियम लाने जा रही है. जिसके बाद आसानी इस बात की होगी कि होगी कि कोई भी होटल आपका आधार कार्ड नहीं लेता. यानी आपके आधार कार्ड की कॉपी किसी होटल को आप देने के लिए आप प्रतिबद्ध नहीं होंगे. यह कौन सा नियम है और किस तरीके से इसको अप्लाई किया जाएगा? वर्तमान में जो आधार एक्ट है उसके अनुसार किसी की आधार कॉपी बिना वच के रखना गलत है. आप इसे नहीं रख सकते. लेकिन ये रूटीन में आ गया है.

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सप्ताह के पहले ही दिन महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानें कहां क्या हैं दाम

जैसे आप ऑफिस के काम से या अपने पर्सनली कहीं घूमने जाते हैं, होटल में रुकते हैं, आधार कार्ड की कॉपी देते हैं. जितने दिन रुकना है रुकते हैं और चले आते हैं. यूआईडीआई की ओर से यह जानकारी दी गई है कि अब ऐसे संस्थानों को ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद उन्हें एक नई तकनीक मिलेगी. जिससे वो क्यूआर कोड स्कैन करेंगे या फिर नए आधार ऐप के माध्यम से व्यक्ति की पहचान कर सकेंगे. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: गुरुग्राम-जयपुर में महंगा तो पटना में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, ये हैं ईंधन की नई कीमत

Aadhaar card
Advertisment