Aaj Ka Rashifal: आज रविवार है 3 दिसंबर 2025 का दिन कई राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहने वाला है. जबकि कुछ राशिवालों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं गुजरेगा. चलिए पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं आज कैसा रहेगा आपका दिन.
Aaj Ka Rashifal: आज बुधवार यानी 3 दिसंबर है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? सभी 12 राशियों का हाल बता रहे हैं पंडित अरविंद त्रिपाठी. हिंदू पंचांग के मुताबिक, आज त्रयोदशी तिथि है. सूर्योदय सुबह 6:57 बजे होगा. जबकि सूर्यास्त शाम 5:23 बजे होगा. बुधवार को तैतिल करण रहेगा उसके बाद गरकरण लागू होगा. चंद्रमा रहेगा मेष राशि में रहेगा. आज शुभ मुहूर्त नहीं है. राहु काल दोपहर 12:10 से लेकर के 1:28 तक रहेगा.
वहीं उत्तर दिशा का दिशाशूल है. आज आपको एक बात का ध्यान रखना है कि दिशाशूल में यात्रा निषिद्ध होता है. लेकिन यात्रा जरूरी है तो आप एक दिन पूर्व प्रस्थान निकाल कर यात्रा करें. आपकी यात्रा सुखद हो जाएगी. राहु काल में आप कोई भी कार्य ना करें. राहु काल में किया गया कार्य फलीभूत नहीं होता. उसमें तमाम अड़चनें आती हैं. आज कोई भी महत्वपूर्ण कार्य करना चाहते हैं तो थोड़ा रुके क्योंकि आज शुभ मुहूर्त नहीं है. आज का महामंत्र ओम गंग गणप नमः है. ये मंत्र प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी का है. अगर आप इस महामंत्र का जप करते हैं, आपकी सारे विघ्न बाधाएं दूर होंगी. आपकी परेशानियां दूर होंगी और आपके कार्य संपन्न होंगे.
चलिए जानते हैं सभी 12 राशियों का हाल
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम है. व्यापारिक स्थिति अच्छी होगी. समय अनुकूल चल रहा है. आज आपको तनाव से मुक्ति मिलेगी. उपाय- सूर्य देव को जल अर्पित करें. ओम घृणी सूर्या इस मंत्र का जप करें. केसर का तिलक लगाएं. शुभ अंक है आठ. शुभ रंग है ताम्र कलर
वृष राशि: किसी पर बहुत ज्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए. नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. उच्चस्त निम्नस्थ लोगों के साथ आपके संबंध अच्छे होंगे. सभी रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. उपाय- चंद्रमा को अर्घ दें. ओम सोम सुमाए नमः मंत्र का जप करें या ओम नमः शिवाय मंत्र का जप करें. शुभ अंक सात है. शुभ रंग है सफेद
मिथुन राशि: आज आपके इनकम का जरिया बढ़ेगा. नए रास्ते खुलेंगे संतान के स्वास्थ्य को लेकर के थोड़ी चिंता हो सकती है घर में शुभ और मांगलिक कार्य होने की संभावना बन रही है वाहन सुख मिलेगा. उपाय- भगवान श्री गणेश जी की आराधना करें. शुभ अंक है तीन. शुभ रंग है हरा.
कर्क राशि: जीवनसाथी से संबंध में थोड़ी सी दिक्कतें आ सकती हैं. समय रहते अपने कार्य पूर्ण कर लें. पारिवारिक कार्यक्रमों में अति व्यस्त रहेंगे. भूमि भवन निर्माण लेकर के उत्साहित रहेंगे. उपाय-ृ गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं. शुभ अंक है चार. शुभ रंग है आसमानी.
सिंह राशि: मित्रों का सहयोग करेंगे. परिवार में महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी और आपके मित्र सहयोग करेंगे. आपको मित्रों से भी सहयोग लेना
पड़ सकता है. उपाय- केसर का तिलक लगावें. लाल रंग का कपड़ा दान करें. शुभ अंक है पांच. शुभ रंग है लाल.
कन्या राशि: कार्य शुरू करने के पहले उसकी पूर्ण जानकारी कर लें. बीच में कार्य छोड़ना ठीक नहीं रहता. आज आपको संतों का सानिध्य प्राप्त हो. उपाय- गाय को हरा चारा खिलाना आपके लिए लाभप्रद सिद्ध होगा. शुभ अंक है तीन. शुभ रंग है श्री ग्रीन. लकड़े सात. हरे कृष्णा.
तुला राशि: आज आपके यश कृत में वृद्धि होगी. आपकी समस्याओं का समाधान होगा. नया घर भूमि भवन जमीन वाहन खरीदने का अवसर मिलेगा. प्रॉपर्टी को लेकर के जो विवाद है समाप्त होगा. उपाय- भोलेनाथ की आराधना करना अच्छा रहेगा. ओम नमः शिवाय मंत्र का जप करें. शुभ अंक है पांच. शुभ रंग है सफेद
वृश्चिक राशि: आज कोई अचानक बड़ा खर्च हो सकता है अपने कार्यस्थल पर व्यस्तता रहेगी जल्दबाजी में कार्य करने से नुकसान हो सकता है इसलिए जल्दबाजी में कार्य ना करें आज विवादों से दूर रहें. उपाय क्या करना है? बंदरों को केला खिलाएं. शुभ अंक है छह. शुभ रंग है केसरिया.
धनु राशि: प्रॉपर्टी से संबंधित मामले सुलझ सकते हैं. मकान के पुनर्निर्माण में थोड़ा धन खर्च हो सकता है. महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होगी जो लाभदायक सिद्ध होगा. राजनीतिक लोगों से सहयोग मिलेगा. किसी महिला मित्र के सहयोग से आगे बढ़ेंगे. उपाय- ओम श्रीम श्री नमः इस मंत्र का जप करना
आपके लिए अच्छा रहेगा. शुभ अंक है तीन, शुभ रंग है पीला
मकर राशि: कारोबार में नई योजना लागू कर सकते हैं. शेयर में निवेश से बचें. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. लेकिन मनमुटाव हो सकता है. दूर देश की
यात्रा होगी. पारिवारिक स्थिति अच्छी होगी. माता-पिता का सुख मिलेगा. उपाय- शुभ अंक है चार. शुभ रंग है हरा.
कुंभ राशि: आज आपको अपने कार्यों से संतुष्टि नहीं मिलेगी. आप थोड़ा सा उद्दिग्न हो सकता है मन उच्च अधिकारी से वाद-विवाद हो सकता है. मकान की रिपेयर इत्याद में धन खर्च हो सकता है. आपके कार्य क्षेत्र में विस्तार होगा. सरकार में उच्च पद की प्राप्ति होगी. उपाय- गरीबों की मदद करें. आपके लिए अच्छा रहेगा. सरसों का तेल दान करें. शुभ अंक है चार. शुभ रंग है काला.
मीन राशि: आज आपके कारोबार कामयाबी मिलेगी. पारिवारिकजनों के स्वास्थ्य को लेकर के चिंता हो सकती है. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. पूंजी निवेश में विचार विमर्श करके करें. दूसरों की बातों में ना आवें. दूसरों के बहकावे में ना आवें और अपने इमोशंस पर नियंत्रण रखें. उपाय- ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः इस मंत्र का जप करें. शुभ अंक है तीन. शुभ रंग है केसरिया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us