8th Pay Commission: नए साल में केंद्रीय कर्मियों को तोहफा देगी मोदी सरकार, सैलरी और पेंशन में होगी बढ़ोतरी

8th Pay Commission: साल 2026 से हर किसी को उम्मीदों हैं. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स भी नए साल से आस लगाए बैठे हैं. क्योंकि मौजूदा 7वां वेतन आयोग आज खत्म हो रहा है. ऐसे में हर किसी को 8वें वेतन आयोग के लागू होने की उम्मीद है.

author-image
Suhel Khan
New Update

8th Pay Commission: साल 2026 से हर किसी को उम्मीदों हैं. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स भी नए साल से आस लगाए बैठे हैं. क्योंकि मौजूदा 7वां वेतन आयोग आज खत्म हो रहा है. ऐसे में हर किसी को 8वें वेतन आयोग के लागू होने की उम्मीद है.

8th Pay Commission: नए साल से हर किसी को काफी उम्मीदें होती है. केंद्रीय कर्मियों को भी साल 2026 से बहुत उम्मीद हैं. क्योंकि 2026 में 8वां वेतन आयोग लागू होगा. जिससें केंद्रीय कर्मी और पेंशनर्स की सैलरी में बढ़ोतरी होने वाली है. यानी नए साल में मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा देगी. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की नजरें खासतौर पर एक ही सवाल पर टिकी हैं. क्या नए साल के साथ उनकी सैलरी बढ़ेगी? क्या महंगाई भत्ते में राहत मिलेगी? और क्या बकाया एरियर का इंतजार खत्म होगा?

Advertisment

31 दिसंबर को खत्म हो रहा 7वां वेतन आयोग

बता दें कि मौजूदा सातवां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रहा है और इसके साथ ही आठवें वेतन आयोग को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. नए साल की शुरुआत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए कई बदलावों का संकेत दे रही है. केंद्र सरकार द्वारा मंजूर आठवें वेतन आयोग को लेकर फिलहाल आधिकारिक सिफारिशों का इंतजार है. लेकिन बाजार में अनुमानों और आकलनों का दौर जारी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब भी नया वेतन आयोग आता है तो सैलरी स्ट्रक्चर, भत्तों और पेंशन में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है. हालांकि यह साफ कर देना जरूरी है कि जब तक अंतिम रिपोर्ट और सरकारी मंजूरी नहीं आती तब तक सभी आंकड़े अनुमान के दायरे में ही रहते हैं.

ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: लेवल 1-5 तक कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी संभव? फिटमेंट फैक्टर से समझें पूरा गणित

8th Pay Commission
Advertisment