/newsnation/media/media_files/2025/02/14/zUMV8VTTnIo3cmw2EQtm.jpg)
8th pay commission Photograph: (Social Media)
8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत की उम्मीद जगी है, क्योंकि 8वें वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हालांकि, वेतन में वास्तविक बढ़ोतरी को लेकर तस्वीर साफ होने में करीब दो साल का वक्त लग सकता है, लेकिन फिटमेंट फैक्टर के आधार पर संभावित सैलरी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
18 वेतन स्तरों में बंटे हैं केंद्र सरकार के कर्चमाचारी
7वें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 18 वेतन स्तरों में बांटा गया है. लेवल-1 में ग्रुप-डी कर्मचारी आते हैं, जबकि लेवल-18 कैबिनेट सचिव के लिए तय है. हर वेतन आयोग में कर्मचारियों की बेसिक सैलरी और भत्तों में संशोधन किया जाता है. आमतौर पर वेतन आयोग हर 10 साल में लागू होता है.
ये है पूरा गणित
6वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 1.92 रहा था, जिससे बेसिक वेतन में 1.92 गुना बढ़ोतरी हुई. वहीं 7वें वेतन आयोग में यह फैक्टर 2.57 रहा. अब 8वें वेतन आयोग को लेकर चर्चाएं तेज हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक फिटमेंट फैक्टर महंगाई, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI), सरकारी बजट, बाजार में सैलरी ट्रेंड और निजी क्षेत्र से तुलना जैसे कई कारकों पर निर्भर करता है.
8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर संभावित
ऑल इंडिया एनपीएस एम्प्लॉइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह पटेल के अनुसार, 8वें वेतन आयोग में संभावित फिटमेंट फैक्टर 2.13 हो सकता है. इसमें मौजूदा 58% महंगाई भत्ता, भविष्य में डीए बढ़ोतरी और वार्षिक वेतन वृद्धि को शामिल किया गया है.
लेवल-1 से लेवल-5 कर्मचारियों का कितना वेतन
अगर लेवल-1 से लेवल-5 कर्मचारियों की बात करें तो 7वें वेतन आयोग में न्यूनतम बेसिक वेतन 18 हजार से 29,200 रुपये के बीच है. फिटमेंट फैक्टर 1.92 लागू होने पर लेवल-1 की सैलरी 34,560 रुपये तक पहुंच सकती है, जबकि लेवल-5 की सैलरी करीब 56 हजार रुपये हो सकती है. वहीं 2.15 फिटमेंट फैक्टर पर यह वेतन 38,700 से 62,780 रुपये के बीच हो सकता है.
2.57 फिटमेंट फैक्टर लागू किया गया तो क्या होगा
अगर 2.57 फिटमेंट फैक्टर लागू किया गया तो लेवल-1 कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 46,260 रुपये और लेवल-5 की सैलरी 75 हजार रुपये से ज्यादा हो सकती है. साफ है कि 8वां वेतन आयोग लागू होने पर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी-खासी बढ़ोतरी संभव है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग में कितनी बढ़ेगी सैलरी? यहां जानें पूरी डिटेल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us