77th Republic Day Parade: भारत इस साल अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज की के दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था. इसी उपलब्ध में रह साल गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर दुनिया ने भारत की सैन्य ताकत के साथ सांस्कृति की भी झलक देखी. इस दौरान सभी राज्यों की झांकियों में उस राज्य की संस्कृति देखने को मिली. इसके साथ ही विभिन्न मंत्रालयों ने भी कर्तव्य पथ पर अपनी-अपनी झांकियां निकाली.
बता दें कि भारत की पहचान नालंदा रही है. जहां पर देश विदेश के हजारों छात्र-छात्रा आते थे. रिसर्च करने के लिए तो शिक्षा के मोर्चे परमानी भारत बहुत ही संपन्न देश रहा है हमेशा से और किस तरह से वह बदला है वह भी कर्तव्य पथ पर देखने को मिला. पंचायती राज मंत्रालय की भी झांकी देखने को मिली. राजस्तान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र समेत तमाम राज्यों की झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया.
ये भी पढ़ें: Republic Day Parade 2026: कर्तव्य पथ पर दिखी फौजी ताकत के साथ ‘साइलेंट वॉरियर्स’ की भूमिका, पहली बार पशु टुकड़ी परेड में हुई शामिल