Patna: इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी गुरुद्वारे में शिरकत कर गुरु गोविंद सिंह जी को नमन किया.
Bihar News: पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमिंदर साहिब में सिखों के दसवें और अंतिम गुरु गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 359वीं जयंती प्रकाश पर्व के रूप में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चले इस प्रकाशोत्सव के लिए ऐतिहासिक गुरुद्वारे को भव्य रूप से सजाया गया था. बिहार ही नहीं, बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरु दरबार में माथा टेकने पहुंचे.
दो दिवसीय आयोजन के दौरान लगातार कीर्तन, गुरबाणी पाठ और धार्मिक कार्यक्रम होते रहे. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस की विशेष तैनाती की गई थी. इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी गुरुद्वारे में शिरकत कर गुरु गोविंद सिंह जी को नमन किया. हालांकि, प्रकाश पर्व का औपचारिक आयोजन संपन्न हो चुका है, लेकिन गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं की आवाजाही और धार्मिक माहौल आज भी बना हुआ है. यह स्थल सिखों के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म यहीं हुआ था.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज, देखिए क्या कहा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us