logo-image

Uttar Pradesh: योगी आदित्याथ आज जाएंगे नेपाल, राम-सीता स्वयंवर समारोह में लेगें हिस्सा

मुख्यमंत्री योगी विवाह पंचमी के अवसर पर वहां आयोजित राम-सीता स्वयंवर समारोह में सम्मिलित होंगे.

Updated on: 12 Dec 2018, 07:37 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) 12 दिसम्बर को विवाह पंचमी के अवसर पर जनकपुर, नेपाल(Nepal) की यात्रा करेंगे. मुख्यमंत्री योगी विवाह पंचमी के अवसर पर वहां आयोजित राम-सीता स्वयंवर समारोह में सम्मिलित होंगे. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अपने नेपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सर्वप्रथम जानकी मन्दिर में दर्शन करेंगे. दर्शन के उपरान्त 'मधेश भवन' जाएंगे तथा वरिष्ठ राजनेताओं से भी भेंट करेंगे.

यह भी पढ़ें- यूपी फतेह करने के चलते शिवपाल यादव को महागठबंधन में शामिल करने की कवायद हुई शुरू

इसके अलावा, मुख्यमंत्री वहां पर उनके सम्मान में आयोजित दोपहर भोज में शामिल होंगे. इस अवसर पर 500 साधु-सन्त भी भोज में सम्मिलित होंगे. इसके पश्चात् मुख्यमंत्री जी 12 बीघा मैदान में विवाह पंचमी के अवसर पर आयोजित राम-सीता स्वयंवर समारोह में सम्मिलित होंगे. शाम को मुख्यमंत्री नेपाल से सीधे पटना आएंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. यात्रा के अगले दिन वह लखनऊ लौटेंगे.