logo-image

उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में हनीप्रीत पर एक लाख रुपये इनाम घोषित

समाजिक कार्यकर्ता फकीरेलाल भोजवार ने पूरे शहर में गुरमीत राम रहीम की खास राजदार 'हनीप्रीत' के फोटो पोस्टर चिपका कर नकद इनाम देने की घोषणा की है।

Updated on: 22 Sep 2017, 08:04 PM

नई दिल्ली:

हरियाणा और राजस्थान की पुलिस ने भले ही गुरमीत राम रहीम की खास राजदार 'हनीप्रीत' पर कोई इनाम न घोषित किया हो, लेकिन शाहजहांपुर में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने उसकी सूचना देने वाले को एक लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है और उसके फोटो युक्त हजारों पोस्टर भी चिपकाए हैं।

समाजिक कार्यकर्ता फकीरेलाल भोजवार ने पूरे शहर में गुरमीत राम रहीम की खास राजदार 'हनीप्रीत' के फोटो युक्त पोस्टर चिपका कर उसकी सूचना देने वाले को अपनी तरफ से एक लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।

भोजवार ने शुक्रवार को टेलीफोन पर बताया, 'जो काम मैंने किया है, वह हरियाणा और राजस्थान पुलिस को करना चाहिए था। सिर्फ 'लुक आउट' नोटिस जारी कर देने से हनीप्रीत को पुलिस नहीं ढूंढ़ पाएगी।'

इतना ही नहीं, भोजवार ने शुक्रवार से हनीप्रीत की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: गुरमीत सिंह की मुंहबोली बेटी नहीं है हनीप्रीत, पूर्व पति ने किया खुलासा, गुफा में खेलते थे बिग बॉस