logo-image

यूपी में दुर्गा पूजा, दशहरा और मोहर्रम के मौके पर 35 जिले संवेदनशील घोषित हुए

उत्तर प्रदेश में दुर्गापूजा, दशहरा और मोहर्रम के मद्देनजर 35 जिलों को संवेदनशील घोषित कर दिया गया है।

Updated on: 23 Sep 2017, 04:35 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में दुर्गापूजा, दशहरा और मोहर्रम के मद्देनजर 35 जिलों को अतिसंवेदनशील घोषित कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने इन संवेदनशील घोषित जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है, ताकि त्यौहारों के मौकों पर शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके। 

पुलिस महानिदेशक कार्यालय के प्रवक्ता, पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 35 जिलों को संवेदनशील माना गया है। इन जिलों में 45 कंपनी पीएसी की तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त इन जिलों में अलग से भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों की तैनाती भी की जाएगी।

नरम पड़े ममता के तेवर, मूर्ति विसर्जन पर हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ SC नहीं जाएगी बंगाल सरकार

पुलिस महानिरीक्षक मीणा ने बताया कि लखनऊ को सबसे अधिक संवेदनशील मानते हुए यहां 11 कंपनी पीएसी की तैनाती की जाएगी और 16 अपर पुलिस अधीक्षक और 34 डिप्टी एसपी तैनात किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मुरादाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, कानपुर नगर और फैजाबाद को प्रमुख तौर पर अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें: रणबीर-माहिरा की वायरल फोटो पर बोले ऋषि कपूर- बेटा यंग है किसी से भी मिल सकता है

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें