logo-image

यूपी चुनाव 2017: मायावती ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला, कहा- 'जंगलराज खत्म करेंगे, पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे'

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती आज लखनऊ में पार्टी उम्मीदवारों को संबोधित कर रही हैं।

Updated on: 07 Jan 2017, 12:16 PM

नई दिल्ली:

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती आज लखनऊ में पार्टी उम्मीदवारों को संबोधित कर रही हैं। इस दौरान वह आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। मायावती बीजेपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के मुकाबले अपने उम्मीदवारों को और भी बेहतर तरीके से प्रचार में जाने के लिए मंत्र देंगी। बीएसपी ने अब तक 300 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।

मायावती ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'बाजेपी द्वारा यूपी की जनता को गुमराह किया जा रहा है। उसके हरकतों से सावधान करने के लिए ये बैठक बुलाई गई है।'

पार्टी उम्मीदवारों की बैठक शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

मायावती ने कहा, 'बीएसपी एक अनुसाषित पार्टी के रूप में जानी जाती है। चुनाव के दौरान भी बीएसपी को अनुशासित होकर लड़ना होगा।' उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता के बारे में भी उम्मीदवारों को ध्यान दिलाया जाएगा।