logo-image

डीजीपी सुलखान सिंह ने संभाली यूपी पुलिस की कमान, बोले गुंडागर्दी करने वाला कोई भी बख्शा नहीं जाएगा

यूपी पुलिस बिना किसी भेदभाव के अपना काम करेगी।

Updated on: 22 Apr 2017, 04:10 PM

नई दिल्ली:

यूपी के नए डीजापी सुलखान सिंह ने पद संभालते ही अपने इरादे साफ कर दिये हैं। पद संभालने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सुलखान सिंह ने कहा कि अपराधी कोई भी हो उन्हें बख़्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा, सीएम का साफ़ निर्देश है अपराधी कोई भी हो, भले ही सत्तारुढ़ पार्टी का हों, सब पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि अब से गुंडागर्दी पर क़ानून काफी सख़्त होगा। यूपी पुलिस बिना किसी भेदभाव के अपना काम करेगी।

वहीं एंटी रोमियो दल को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस उन लोगों पर ही कार्रवाई करेगी, जो आपत्तिजनक व्यवहार करते पाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- पन्नीरसेल्वम फिर से होंगे तमिलनाडु के सीएम, पलानीसामी संभालेंगे पार्टी की कमान

पुल‌िस को वीकऑफ म‌िलने के सवाल पर उन्होंने कहा, स्वास्थ्य के लिए विश्राम मिलना चाहिए तो जरूरी है कि साप्ताहिक अवकाश मिले। उम्मीद है कि इससे प्रदर्शन में सुधार मिलेगी। नाइट शिफ्ट के बाद भी रेस्ट मिलना चाहिए।

डीजीपी ने कहा सौ फीसदी एफआईआर सुनिश्चित करनी है। हमने ट्रेनिंग में एटीट्यूडनल चेंज को शामिल किया है ताकि व्यवहार सुधारकर जनता का दिल जीत सकें।

ये भी पढ़ें: नीतीश के बाद अब सोनिया से येचुरी ने की मुलाकात, मोदी के खिलाफ बनेगा महागठबंधन?

अपराधियों और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस को बेहतर बनाना और जनता का भरोसा जीतना हमारी प्राथमिकता होगी।

इससे पहले सुलखान सिंह पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर तैनात थे। उनकी छवि एक ईमानदार और सख्त अधिकारी की रही है। सुलखान सिंह ने जावीद अहमद का स्थान लिया है, जिन्हें पुलिस महानिदेशक (पीएसी) के पद पर नयी तैनाती दी गयी है। 

बांदा के रहने वाले सुलखान सिंह प्रदेश के 55वें डीजीपी बने हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आदित्य मिश्रा को दलजीत चौधरी की जगह पे एडीजी ‘लॉ एंड आर्डर’ बनाया गया है। 

ये भी पढ़ें: 'महागठबंधन' की तैयारी: सोनिया से मिले नीतीश, बीजेपी की लुक ईस्ट पॉलिसी के बाद ममता ने की पटनायक से मुलाकात

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें