Advertisment

नए साल के मौके पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नहीं कर पाएंगे पूरी रात पार्टी, 2 दिनों के लिए लगाई गई धारा 163, बढ़ाई गई सख्ती

Noida News: नए साल के मौके पर दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कई पाबंदियां लगाई गई हैं. जिसके चलते शहर में शोर-शराबे के साथ नए साल का जश्न माने वालों को परेशानी हो सकती है. क्योंकि प्रशासन ने इस दौरान लाउडस्पीकर भी पाबंदी लगा दी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Security tightened in Noida

नए साल पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पुलिस की सख्ती Photograph: (Social Media)

Advertisment

Noida News: नए साल के जश्न के लिए जहां लोगों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं तो वहीं प्रशासन ने भी कमर कस ली है. नए साल के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे जिले को कई जोन में बांटा गया है. जिसमें तीन सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर और 119 सब सेक्टर शामिल हैं. वहीं भीड़भाड़, मॉल और अन्य स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से सामान्य पुलिस के अलावा, पीएसी और स्पेशल टीम की भी तैनाती की जा रही है.

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में लागू की गई धारा-163

नव साल की पूर्व संध्या पर विभिन्न संगठनों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन को देखते हुए कल यानी बुधवार (1 जनवरी) तक शहर में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा-163 लागू की गई है. इसे लेकर पुलिस मीडिया सेल से ओर से जानकारी दी गई है. जिसमें कहा गया है कि पूर्व अनुमति के बिना पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का किसी भी सार्वजनिक स्थल पर एकत्र होना या जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 450 अंक टूटा, लाल निशान के साथ खुला निफ्टी

इन चीजों पर लगाई गई पाबंदी

इस दौरान सरकारी दफ्तरों के ऊपर और आसपास एक किलोमीटर के दायरे में ड्रोन से शूटिंग करने पर भी पाबंदी लगाई गई है. वहीं रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र यानी लाउडस्पीकर पर भी पाबंदी लगाई गई है. गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के मुताबिक, नववर्ष की संध्या से लेकर नए साल पर सभी भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे मॉल और बाजारों को चिह्नित किया गया है.

ये भी पढ़ें: साल के अंतिम दिन UP वालों की हुई चांदी, मुफ्त बिजली की घोषणा! खुशियां हुई दोगुनी

भारी संख्या में तैनात होगी पुलिस

वहीं जिले की तीनों जोन में आठ डीसीपी, पांच एडीसीपी, 15 एसीपी, 75 निरीक्षक, 750 उपनिरीक्षक, 117 महिला उपनिरीक्षक, 1470 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 473 महिला आरक्षी पुलिसकर्मियों को दिन और रात की ड्यूटी में तैनात किया गया है. वहीं सभी पुलिसकर्मियों की तीनों जोन के डीसीपी उपलब्ध पुलिस बल की आडिटिंग करेंगे. इसके अलावा सात कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है जो दंगा निरोधक उपकरणों से लैस होगी.

ये भी पढ़ें: एक बार फिर बच्चन परिवार के साथ नजर नहीं आई ऐश्वर्या राय, शादी में शामिल हुआ परिवार

सुरक्षा में तैनात होंगे डॉग स्क्वायड

जिले में नए साल के मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस दौरान डॉग स्क्वायड और बीडीएसएस टीम लगातार जनपद के सभी मॉल और भीड़भाड़ वाले स्थानों का दौरा करेगी और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करेंगी. इसके अलावा विभिन्न चौराहों पर बैरियर लगाकर भी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही ड्रोन सर्विलांस की विभिन्न टीमों को भी नियुक्त कर चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जाएगी. इस दौरान पीआरवी, पीसीआर वाहन लगातार भ्रमण करते रहेंगे.

up-police noida news New Year Security state news state News in Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment