/newsnation/media/media_files/2025/09/18/news-1-2025-09-18-22-56-58.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
दिल्ली-एनसीआर की हाउसिंग सोसायटियों में आए दिन विवादों की खबरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ट्राइडेंट एंबेसी सोसायटी का है, जहां गुरुवार देर शाम AOA (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि देखते ही देखते मार्केट एरिया में कुर्सियां और घूंसे चलने लगे.
चुनाव पर गरमा गया विवाद
जानकारी के मुताबिक, ट्राइडेंट एंबेसी सोसायटी में AOA चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से माहौल तनावपूर्ण था. चुनाव में खड़े उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी था. गुरुवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. पहले तो बहसबाजी हुई, लेकिन जल्द ही मामला मारपीट तक पहुंच गया.
मार्केट बना अखाड़ा
चश्मदीदों का कहना है कि मार्केट एरिया में चुनाव की रणनीति को लेकर कुछ लोग चर्चा कर रहे थे. तभी विरोधी पक्ष के समर्थक वहां पहुंच गए. थोड़ी ही देर में दोनों तरफ से तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. स्थिति बिगड़ने पर कुर्सियां फेंकी जाने लगीं और कई लोगों ने एक-दूसरे पर घूंसे बरसा दिए. घटना के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आसपास के दुकानदार और राहगीर डरकर वहां से हट गए.
पुलिस ने किया हस्तक्षेप
सूचना मिलते ही बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया. पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की और झगड़े में शामिल लोगों को थाने बुलाया. थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच चल रही है.
निवासियों में रोष
सोसायटी के निवासियों का कहना है कि चुनावी माहौल में इस तरह का बवाल होना बेहद शर्मनाक है. परिवारों और बच्चों के सामने हिंसा से समाज का माहौल खराब होता है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे घटनाक्रम पर सख्ती से कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी नौबत न आए.
NCR में आम हो रहीं ऐसी घटनाएं
दिल्ली-एनसीआर की कई सोसायटियों में AOA चुनावों के दौरान विवाद होना अब आम बात हो गई है. सत्ता संघर्ष और व्यक्तिगत वर्चस्व की लड़ाई अक्सर हिंसा में बदल जाती है. ट्राइडेंट एंबेसी की घटना भी इसी कड़ी का हिस्सा बन गई है.
दिल्ली-एनसीआर की सोसाइटी में रहने वाले लोगों का एक सामान्य दिन!
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) September 18, 2025
pic.twitter.com/op5tp7O4Yq
ये भी पढ़ें- कहीं खड़ी कर देते हैं कार तो देख लीजिए ये वीडियो, हो रहा है तेजी से वायरल