"लखनऊ वालों तुम सब तो गमला चोर निकले....", पीएम मोदी के कार्यक्रम के बाद यूपी में ये क्या हुआ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे के बाद एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के बाद वहां सजाए गए गमले चोरी होने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद लोग लखनऊ वालों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे के बाद एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के बाद वहां सजाए गए गमले चोरी होने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद लोग लखनऊ वालों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Lucknow flower pot thief video

वायरल वीडियो गमला चोरी लखनऊ Photograph: (X)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे थे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर उन्होंने वसंत कुंज इलाके में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पूरे आयोजन को भव्य बनाने के लिए स्थल को रंग-बिरंगे गमलों से सजाया गया था.

Advertisment

कार्यक्रम खत्म होते लखनऊ वालों ने क्या किया? 

लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री का कार्यक्रम खत्म हुआ, एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया. कार्यक्रम स्थल के पास सड़क किनारे लगाए गए गमले लोग अपने साथ ले जाते नजर आए. कोई बाइक पर गमला रखकर चला गया तो कोई स्कूटी से गमले उठाकर ले जाता दिखा.

वीडियो ने मचाया सोशल मीडिया पर हंगामा

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो बनाने वाला युवक खुद हैरानी जताते हुए कहता सुनाई देता है कि देखिए लोग कैसे गमले चोरी करके ले जा रहे हैं. कुछ लोग वीडियो में सवाल करते भी नजर आते हैं कि यहां से आप गमला क्यों ले जा रहे हैं.

ट्रोल एंगल से लखनऊ वालों पर सवाल

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने लखनऊ वालों को जमकर ट्रोल किया. कई लोगों ने लिखा कि राजधानी में इस तरह की हरकत पूरे प्रदेश को बदनाम कर रही है. कुछ यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा कि कार्यक्रम खत्म होते ही मुफ्त का सामान उठाने की होड़ मच गई. कुछ यूजर ने मजे लिखा कि लखनऊ वालों तुम सब तो गमला चोर निकले. वीडियो पर हर किसी अलग-अलग राय है. 

सिविक सेंस पर उठे सवाल

इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर लोगों के सिविक सेंस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज है कि सार्वजनिक संपत्ति को अपना समझकर ले जाना कितनी गलत सोच को दर्शाता है. फिलहाल यह वीडियो ट्रोल्स और मीम्स के जरिए चर्चा का विषय बना हुआ है और लखनऊ वालों को सफाई देने का मौका भी नहीं मिल पा रहा है.

ये भी पढ़ें- UP News: लखनऊ में पालतू कुत्ते की बीमारी से टूटीं दो बहनें, फिनाइल पीकर दी जान, जानिए पूरा मामला

Advertisment