/newsnation/media/media_files/2025/10/03/crime-news-3-2025-10-03-19-40-03.jpg)
क्राइम न्यूज Photograph: (FREEPIK)
कानपुर देहात के जंगलों में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने झाड़ियों से उठ रही तेज दुर्गंध की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाते ही पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और तलाशी के दौरान वहां से एक युवक और युवती के शव बरामद किए. घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.
कई दिन पहले ही हो गई थी मौत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद शवों में महिला का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत था और जानवरों के खा जाने से वह लगभग कंकाल में तब्दील हो गया था. वहीं युवक का शव पास ही पानी में पड़ा मिला, जो पूरी तरह सड़ चुका था. शुरुआती जांच में दोनों की मौत कई दिन पुरानी बताई जा रही है.
25 सितंबर से गायबा था युवक
तलाशी के दौरान युवक के कपड़ों से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई. परिवार से संपर्क करने पर युवक के पिता महावीर ने बताया कि उनका बेटा 11 दिन से लापता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस के अनुसार मृतका भी 25 सितंबर से गायब थी. वह इसी गांव की रहने वाली थी लेकिन कुछ समय से देवराहाट में अपने चाचा के यहां रह रही थी.
आखिर क्या था मामला?
ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर परिवार के लोग नाराज थे. इसी वजह से लड़की को चाचा के घर भेज दिया गया था. लेकिन 25 सितंबर से उसके भी लापता होने की जानकारी सामने आई और अब 2 अक्टूबर को दोनों के शव एक साथ जंगल में मिले.
आखिर कैसे हुई मौत?
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल एकत्रित कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या का है या किसी ने दोनों की हत्या कर शवों को जंगल में फेंक दिया.
पुलिस हर एंगल से कर रही है जांच
गांव में चर्चा है कि प्रेम संबंधों के चलते दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं. हालांकि परिवारजन इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों परिवारों से पूछताछ की जा रही है और मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली जाएगी ताकि यह पता चल सके कि दोनों की आखिरी बातचीत कब और किससे हुई थी.
ये भी पढ़ें- जंगल में शेर और जेबरा आमने-सामने, वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल