UP: गोरखपुर में दर्दनाक हादसा, आमने-सामने से भिड़ी बाइक, पिता-पुत्रियों समेत पांच की मौके पर मौत

Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर में शुक्रवार आधी रात दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर में शुक्रवार आधी रात दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Road Accident 7 December

गोरखपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

Gorakhpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार आधी रात दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. जिसमें पिता-पुत्रियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, हादसा मोहद्दीपुर बिजली घर मोड़ पर शुक्रवार रात करीब 12 बजे हुआ. जहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में पिता और उनकी दो बेटियों समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो दोस्तों की भी जान चली गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक, विक्रांत अपने परिवार के साथ मोहद्दीपुर बिजली कॉलेनी में रहते हैं. 11 दिसंबर को उनके साली की शादी होनी है. वह शादी में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी निकिता (30), बेटे अंगद (5) और दो बेटियां लाडो और परी के साथ बाइक से शामिल होने गए थे. चूल्हा रस्म के बाद परिवार बाइक से ही शुक्रवार रात घर लौट रहे थे, लेकिन रात 12 बजे नहर रोड पर मुड़ते समय हादसे का शिकार हो गए. सामने से आ रही दूसरी बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. तभी एक और बाइक वहां आ गई. उसे बचाने के चक्कर में विक्रांत ट्रक के नीचे आ गए.

ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह किसानों के लिए आई Good News, खेती पर 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है सरकार

हादसे में दो जिगरी दोस्तों की भी मौत

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने विक्रांत और उनकी दोनों बेटियां (लाडो और परी) को मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही मोनू चौहान (32) और सूरज (28) के भी हादसे में मरने की खबर दी. बताया जा रहा है कि रुस्तमपुर निवासी मोनू- बेतियाहाता और हनुमान मंदिर निवासी सूरज एक मुंडन कार्यक्रम वापस आ रहे थे. दोनों जिगरी दोस्त थे. इस हादसे में विक्रांत की पत्नी, बेटा और चिन्मयानंद मिश्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: देशभर में खुलेंगे नए केंद्रीय और नवोदय विद्यालय, मोदी कैबिनेट से मिली मंजूरी, जानें किस राज्य को मिले कितने स्कूल

विक्रांत ने की थी घर जाने की जिद

हादसे की सूचना मिलते ही विक्रांत का पूरा परिवार अस्पताल पहुंच गया. उनकी ससुराल में भी मातम पसर गया. विक्रांत के ससुराल वालों का कहना है कि उनसे काफी कहा था कि यहीं रुक जाएं लेकिन वो नहीं माने काश उन्होंने हमारी बात मान ली होती तो आज ये सब नहीं होता. उन्होंने अपने घर जाने की जिद की और वह रात में ही परिवार के साथ बाइक लेकर घर चले गए.

UP Road Accident UP Road Accident News Road Accident up news in hindi road accident in up
      
Advertisment