logo-image

अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना, कहा- राज्य में बढ़ गया है लूट और क्राईम की घटना

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। यूपी में बढ़ते क्राईम को लेकर कहा कि राज्य में क्राईम और लूट की घटना में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Updated on: 26 Oct 2017, 02:52 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। यूपी में बढ़ते क्राईम को लेकर कहा कि राज्य में क्राईम और लूट की घटना में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

अखिलेश यादव ने कहा, 'राज्य में अपराध और लूट के मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि देखने को मिल रही है।' स्विस कपल के साथ मार-पीट की घटना को लेकर कहा कि इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा नहीं मिल पाएग।

उन्होंने कहा, 'फतेहपुर सीकरी वाले कांड में रोमियो वाली पुलिस कहाँ है, ये बीजेपी से जुड़े लोग है जो चाहते है कि पर्यटन को बढ़ावा न मिले।'

गौरतलब है कि स्विटजरलैंड के क्वेंटिन जेरेमी अपनी गर्लफ्रेंड मैरी ड्रोज के साथ 30 सितंबर को भारत घूमने आए थे। रविवार को दोनों फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन के नजदीक घूम रहे थे। दोनों सेल्फी ले रहे थे। इसी बीच कुछ लड़कों ने मैरी पर कमेंट किया और विदेशी जोड़े के साथ मारपीट की गई।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'गुजरात की जनता बीजेपी को सत्ता से हटा देगी। अयोध्या और काशी मुद्दे को जान बूझकर लाते है। क्योंकि ये विकास करना नहीं चाहते।'

इस दौरान अखिलेश ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया लाठीचार्ज को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, 'आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर यूपी सरकार ने अन्याय किया है।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें