logo-image

आदमी की जान की कीमत सिर्फ़ 2 किलो गेहूं, भाई ने भाई का किया खून

यूपी के शाहजहाँपुर जिले के लक्ष्मीपुर गांव का एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मामूली विवाद के चलते भाइयों ने मिलकर भाई की पिटाई की जिसके बाद उसे जान से हाथ धोना पड़ा।

Updated on: 14 Apr 2017, 03:08 PM

नई दिल्ली:

यूपी के शाहजहाँपुर जिले के लक्ष्मीपुर गांव का एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मामूली विवाद के चलते भाइयों ने मिलकर भाई की पिटाई की जिसके बाद उसे जान से हाथ धोना पड़ा।

हैरान कर देने वाली यह घटना शाहजहांपुर के लक्ष्मीपुर गांव की है जहां महज दो किलो गेहूं के लिए क़त्ल कर दिया। यहां रहने वाले माखन, ओमकार, तेजपाल और बाबूराम सगे भाई हैं। तेजपाल के खेत से गेहूं का गट्ठा चोरी हो गया था उसने छोटे भाई बाबूराम पर चोरी का आरोप लगाया। जिसको लेकर लाठी-डंडे निकल आए और मारपीट शुरू हो गई।

बवाल बढ़ा और गंभीर रूप से घायल एक भाई की मौत हो गई। पीड़ित परिवार के मुताबिक मामला एक गट्ठा गेहूं की फसल चोरी का था। जिसमें महज 2-3 किलो गेहूं ही निकलता।

और पढ़ें: उमर का सेना पर आरोप, पत्थरबाजों से ऐसे निपट रही आर्मी

खेत पर लाश के पास बिलख रहे परिजनों के आंसू नहीं थम रहे, मामूली विवाद में अपनों ने ही घर उजाड़ दिया। हर तरफ मातम पसरा हुआ है। एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है वो भी गंभीर रूप से जख्मी है। बड़े भाइयों ने छोटे भाई पर चोरी का आरोप लगाया था और थाने में इसकी शिकायत भी की थी। इसी विवाद में आरोपियों ने छोटे भाई की जान ले ली।

और पढ़ें: कुलभूषण जाधव पर भारत का कड़ा रुख, पाक नागरिकों के वीज़ा पर लगा सकती है रोक