logo-image

योगी के मंत्री ने भगवान हनुमान को बताया 'जाट', दिया अजीबो-गरीब तर्क

सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद अब उत्तर प्रदेश के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने भगवान हनुमान को 'जाट' बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने इसके पीछे अजीबो-गरीब तर्क भी रखी.

Updated on: 21 Dec 2018, 12:01 PM

नई दिल्ली:

भगवान हनुमान जी की जाति-धर्म को लेकर चल रही बहस में एक और नाम सामने आ गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद अब उत्तर प्रदेश के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने भगवान हनुमान को 'जाट' बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने इसके पीछे अजीबो-गरीब तर्क भी रखी. उन्होंने कहा,'अगर कोई भी परेशान होता है तो जाट उसमें कूद पड़ता है बिना मुद्दे को जाने. जब सीता माता का रावण ने अपहरण किया और हनुमान राम जी का दास बनकर उसमें कूद पड़े. ये जाटों वाली प्रवृति हैं.'

इसके साथ ही लक्ष्मी नारायण ने कहा कि हनुमान जी मेरी जाति के थे. बता दें कि लक्ष्मी नारायण भी जाट समुदाय से आते हैं. 

इसे भी पढ़ें : रामविलास पासवान की यह 'आदत' बीजेपी को कहीं लोकसभा चुनाव में मुश्किल में ना डाल दे

वहीं, बीजेपी विधान परिषद बुक्कल नवाब ने हनुमान जी को अपने धर्म का बताया. उन्होंने कहा, 'हनुमान जी मुसलमान थे. क्योंकि मुसलमानों के अंदर जो नाम रखे जाते हैं रहमान, रमजान, फरमान, जीशान, कुर्बान जितने भी नाम रखे जाते हैं वो करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं.'

गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान को दलित बताया था. जिसके बाद से बयानों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.