logo-image

Exclusive: समाजवादी पार्टी में जारी कलह पर आज़म खान ने न्यूज़ स्टेट से की खास बातचीत, मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कसा तंज

समाजवादी पार्टी में कलह दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। अखिलेश-मुलायम के बीच सुलह की कोशिशे नाकाम होती नजर आ रही है। पार्टी और परिवार में जारी इस कलह पर आजम खान ने न्यूज स्टेट से बात की।

Updated on: 09 Jan 2017, 05:29 PM

highlights

  • आजम खान ने कहा कि सियासत में कद मायने नहीं रखता
  • समाजवादी पार्टी में सुलह की कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं 

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी में कलह दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। अखिलेश-मुलायम के बीच सुलह की कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। इस वजह से पार्टी दो खेमों में बंटती नज़र आ रही है।  मुलायम खेमे की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की बात पर आज़म खान ने न्यूज़ स्टेट से खास बातचीत की। पार्टी और परिवार में जारी कलह पर आज़म खुलकर बोले।

आज़म खान ने कहा, 'सियासत में कद मायने नहीं रखता। किसी सियासतदां में जब कुवत नहीं रहती तो उसे फेंक दिया जाता है।' उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा पार्टी में पुल की तरह काम किया है। वो पुल गिरना नहीं चाहिए। रिश्ते मरने के बाद भी नहीं खत्म होते।'

मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर आज़म खान ने तंज कसते हुए कहा, 'मोगेम्बो खुश हुआ। मैं अब इस झगड़े को सुलझाने में प्रयासरत नहीं हूं, कुदरत को अब अंजाम मालूम है।'

ये भी पढ़ें: पिता मुलायम और बेटे अखिलेश यादव में सुलह के लिए आजम खान का नया फॉर्मूला, अमर सिंह और शिवपाल यादव होंगे बाहर!