राहुल गांधी की राजनीति में स्पष्टता की कमी: शांभवी चौधरी
चुनावों से पहले भाषा विवाद खड़ा करना भाजपा की डिवाइड एंड रूल की नीति का हिस्सा : आदित्य ठाकरे
सहकारी बैंक ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों-सखी मंडलों को ऋण देने की प्रक्रिया में लाएं तेजी : सीएम भूपेंद्र पटेल
भारत में दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक सभी को सहायता दे रही सरकार : राजकुमार सिंह
पंजाब में हर परिवार को मिलेगा 10 लाख तक का फ्री इलाज, ऐसे मिलेगा लाभ
IND vs ENG: लॉर्ड्स में कीर्तिमान रचेंगे शुभमन दिल, एक साथ राहुल द्रविड़ और विराट कोहली को पीछे छोड़ने का मौका
राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च अवॉर्ड से किया सम्मानित
पुराने वाहनों की उम्र नहीं, प्रदूषण तय करे उनकी विदाई : मनजिंदर सिंह सिरसा (आईएएनएस इंटरव्यू)
इंग्लैंड ओली पोप की जगह जैकब बेथेल को मौका दे : दिनेश कार्तिक

महाकुंभ के आयोजन को लेकर बोले AIMJ के अध्यक्ष बरेलवी, बाबाओं को मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा

महाकुंभ के आयोजन पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (AIMJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी बड़ा दावा किया है. मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने को लेकर बाबाओं पर कसा तंज. 

महाकुंभ के आयोजन पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (AIMJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी बड़ा दावा किया है. मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने को लेकर बाबाओं पर कसा तंज. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
AIMJ के अध्यक्ष बरेलवी

AIMJ के अध्यक्ष बरेलवी (social media)

महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारियां तेज हो चुकी हैं. यह 13 जनवरी से शुरू होने  जा रहा है. इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (AIMJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि महाकुंभ वक्फ की जमीन पर लग रहा है.

Advertisment

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (AIMJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया. बरेलवी का कहना है कि प्रयागराज के निवासी सरताज का दावा है कि कुंभ मेले की जहां तैयारियां हो रही हैं,ये जमीन वक्फ की है. अनुमान है कि यह जमीन करीब 55 वीघा है.

ये भी पढ़ें: China में HMPV Virus से कितना आतंक? Videos देख कांप जाएगी रूह, Corona जैसी महामारी की दस्तक?

वक्फ की जमीन पर हो रहे हैं इंतजाम

बरेलवी ने कहा, मुसलमानों ने बड़ा दिल अपनाया है. उन्होंने किसी तरह की आपत्ति नहीं की है. कुंभ मेले के सारे इंतजाम इसी वक्फ की जमीन पर हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोग मुसलमानों एंट्री पर बैन लगा रहे हैं. ऐसे में बाबाओं को मुसलमानों की तरह बड़ा दिल अपनाना होगा. 

मुसलमान ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई

बरेलवी ने आगे कहा कि मुसलमान ने हर बार बड़ा दिल अपनाया है. अखाड़ा परिषद साधु, संन्यासियों ने मुसलमानों के कुंभ मेले के प्रवेश पर रोक लगाया है. प्रयागराज के मुसलमानों में एक नाम है सरताज. उन्होंने इस बात की सूचना दी कि अलानिया तौर पर जमीन के बहुत सारे भाग पर शामियाना तंबू आदि खड़ा किया गया है. यह वक्फ की जमीन पर है. यहां पर मुसलमानों की जमीन है. ऐसे में दरियादिली तो देखिए मुसलामान  खरंजे रास्ते आदि को मना नहीं किया. वहीं अखाड़ा परिषद मुसलमान के प्रवेश पर भी  बैन है. उन्हें ठेला लगाने से मना किया जा रहा है. बड़ा दिल को दिखाते हुए मुसलमान   ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई. वहीं 55 बीघा की जमीन वक्फ की भी है. इस कुंभ मेला लग रहा है. ऐसे में साधु-संतों को भी यह सोचना होगा. उन्हें तमाम बातों पर गर्व करना चाहिए. 

newsnation Maha Kumbh Date 2025 Maha Kumbh 2025 in Prayagraj Waqf Maha Kumbh 2025 Maha Kumbh Kalpwas 2025
      
Advertisment