AIMJ के अध्यक्ष बरेलवी (social media)
महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारियां तेज हो चुकी हैं. यह 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (AIMJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि महाकुंभ वक्फ की जमीन पर लग रहा है.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (AIMJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया. बरेलवी का कहना है कि प्रयागराज के निवासी सरताज का दावा है कि कुंभ मेले की जहां तैयारियां हो रही हैं,ये जमीन वक्फ की है. अनुमान है कि यह जमीन करीब 55 वीघा है.
ये भी पढ़ें: China में HMPV Virus से कितना आतंक? Videos देख कांप जाएगी रूह, Corona जैसी महामारी की दस्तक?
वक्फ की जमीन पर हो रहे हैं इंतजाम
बरेलवी ने कहा, मुसलमानों ने बड़ा दिल अपनाया है. उन्होंने किसी तरह की आपत्ति नहीं की है. कुंभ मेले के सारे इंतजाम इसी वक्फ की जमीन पर हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोग मुसलमानों एंट्री पर बैन लगा रहे हैं. ऐसे में बाबाओं को मुसलमानों की तरह बड़ा दिल अपनाना होगा.
मुसलमान ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई
बरेलवी ने आगे कहा कि मुसलमान ने हर बार बड़ा दिल अपनाया है. अखाड़ा परिषद साधु, संन्यासियों ने मुसलमानों के कुंभ मेले के प्रवेश पर रोक लगाया है. प्रयागराज के मुसलमानों में एक नाम है सरताज. उन्होंने इस बात की सूचना दी कि अलानिया तौर पर जमीन के बहुत सारे भाग पर शामियाना तंबू आदि खड़ा किया गया है. यह वक्फ की जमीन पर है. यहां पर मुसलमानों की जमीन है. ऐसे में दरियादिली तो देखिए मुसलामान खरंजे रास्ते आदि को मना नहीं किया. वहीं अखाड़ा परिषद मुसलमान के प्रवेश पर भी बैन है. उन्हें ठेला लगाने से मना किया जा रहा है. बड़ा दिल को दिखाते हुए मुसलमान ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई. वहीं 55 बीघा की जमीन वक्फ की भी है. इस कुंभ मेला लग रहा है. ऐसे में साधु-संतों को भी यह सोचना होगा. उन्हें तमाम बातों पर गर्व करना चाहिए.