logo-image

पारिवारिक कलह के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश के बागी तेवर, कहा- अकेले करूंगा चुनाव प्रचार

एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा, 'बचपन में मेरा नाम मुझे ख़ुद रखना पड़ा, इसी तरह मुझे लगता है कि मुझे बिना किसी का इंतज़ार किए चुनाव अभियान ख़ुद ही शुरु कर देना चाहिए।'

Updated on: 14 Oct 2016, 12:23 PM

नई दिल्ली:

पारिवारिक वर्चस्व की जंग से निकलने के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 2017 विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं। अखिलेश यादव ने कहा है कि वो बिना किसी का इंतज़ार किए अपने दम पर चुनाव प्रचार करेंगे।

ख़ुद रखा था अपना नाम-
एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा, 'बचपन में मेरा नाम मुझे ख़ुद रखना पड़ा, इसी तरह मुझे लगता है कि मुझे बिना किसी का इंतज़ार किए चुनाव अभियान ख़ुद ही शुरु कर देना चाहिए।'

परिवारिक विवाद पर बोले अखिलेश- 
उन्होंने कहा कि मुझे किनारे किया जा सकता है लेकिन हराया नहीं जा सकता। वहीं मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह से संबंधों पर सवाल पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि, परिवार में सब ठीक चल रहा है, नेता जी मेरे पिता हैं और शिवपाल मेरे चाचा हैं। ये कभी बदल नहीं सकता, चाहे जो हो जाए।'
वहीं सीएम दफ्तर में दुबारा वापसी पर उन्होंने विश्वास दिखाया।

ये भी पढ़ें- कौमी एकता दल का एसपी में विलय, चाचा शिवपाल ने की अपने मन की, अखिलेश की एक न चली

सत्ता में दोबारा होगी वापसी-

2017 के यूपी विधानसभा चुनावों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं गर्वान्वित नहीं हूँ। लेकिन, जैसे एक सफल बल्लेबाज जिसके बल्ले से रन लगातार निकलते हैं और रिकॉर्ड बनते रहते हैं, मेरे अभूतपूर्व विकास कामों से ही सत्ता में मेरी वापसी होगी।

ये भी पढ़ें- यूपी के सीएम ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- चुनाव बिहार में होता तो रावण वहां जलता