logo-image

यूपी विधानसभा चुनावः मायावती का ऐलान, राज्य में बीएसपी बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार, BJP, SP में होड़ कौन रहेगा दूसरे नंबर पर

सपा-कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोलते हुए बीएसपी प्रमुख ने कहा, 'गठबंधन को मालूम नहीं है कि राज्य में बीएसपी की सरकार आने वाली है।'

Updated on: 06 Mar 2017, 07:39 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सांतवें चरण के मतदान से पहले मायावती ने मोदी सरकार और बीजेपी पर करारा वार किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा, 'बीजेपी ने सोचा था क‍ि वह पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। लेकिन बीएसपी की वजह से उसका सपना टूट गया है।'

दौरान मायावती ने कहा, 'ये लोग जो 2019 की भी उम्मीद लगाए बैठे थे, वो सपना भी टूट चुका है। ये लोग सत्ता में आने वाले नहीं हैं।' इस दौरान उन्होंने सपा-कांग्रेस गठवंधन पर भी हमला बोला।

सपा-कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोलते हुए बीएसपी प्रमुख ने कहा, 'गठबंधन को मालूम नहीं है कि राज्य में बीएसपी की सरकार आने वाली है।' तंज कसते हुए उन्होंने कहा, 'बीजेपी और एसपी दोनों में ये होड़ है क‍ि कौन दूसरे पर और कौन तीसरे पर रहेगा।'

मायावती ने कहा, बीजेपी को पता चल गया क‌ि उनका सरकार बनाने का सपना चकनाचूर हो गया। ये सन 2019 के लोकसभा चुनाव को जोड़कर चल रहे थे क‌ि पूर्ण बहुमत म‌िलेगा और लोकसभा चुनाव में यही मुद्दा लेकर जाएंगे। अब बीएसपी की वजह से इनका सपना टूट गया।

महंगाई के मुद्दे पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी को लगा क‌ि ज‌ितने नोट बटोरने हैं बटोर लें इसील‌िए चुनाव के बीच में स‌िलेंडर का दाम बढ़ा द‌िया।

इसे भी पढे़ंः बाबरी मस्जिद मामले में आडवाणी, जोशी और उमा भारती के ट्रायल में हो रही देरी पर SC ने जताई चिंता

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, प्रधानमंत्री और उनके चेले अम‌ित शाह ने अपने वादों को छ‌िपाने के ल‌िए खूब नाटक क‌िया। उनको जब अपना राजनीत‌िक भव‌िष्य खतरे में द‌िखा तो चुनाव को भी धार्म‌िक रंग दे द‌िया।'

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आचार संह‌िता का उल्लंघन क‌िया और गलत परंपरा डाल दी। उन्होंने ब‌िना अनुमत‌ि के रोड शो क‌िया और धार्म‌िक कार्ड भी खेला।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नोटबंदी के फैसले को अपरिपक्व बताते हुए कहा कि ये कहते हैं कि खुद गरीबी के कष्ट को झेला है और वह गरीबों का दर्द भी समझते हैं अगर ऐसा ही है तो इन्होंने नोटबंदी का अपर‌िपक्व फैसला लेकर देश के करोड़ों लोगों को कंगाल और बेरोजगार क्यों बना द‌िया?

मायावती ने कहा नरेंद्र मोदी खुद को ईमानदार और पूरे देश को भ्रष्टाचारी द‌िखाना चाहते हैं ये इनके अहंकारी रवैये को दर्शाता है। ये हर चुनावी जनसभा में बताते हैं क‌ि देश को बाबुओं ने लूटा है लेक‌िन खुद लोकपाल जैसी संस्था को लाना नहीं चाहते हैं क्योंकि लोकपाल का पहला श‌िकार इनकी सरकार ही हो सकती है।

इसे भी पढे़ंः राज्यपाल राम नाइक ने अखिलेश से पूछा, बलात्कार आरोपी गायत्री प्रजापति अभी तक मंत्रिमंडल में क्यों?

मायावती ने कहा, देश तो छोड़ दीज‌िए प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से क‌िए गए वादे भी पूरे नहीं कर पाए हैं। इन्होंने अपना गंगा मैया को साफ करने का वादा क‌ितना न‌िभाया है वो सबके सामने है। जबक‌ि कांग्रेस की तरह नरेंद्र मोदी सरकार ने इस मद में अरबों- खरबों रुपए खर्च कर द‌िया है।

इसे भी पढे़ंः पीएम मोदी ने कहा- उत्‍तर प्रदेश की अखिलेश सरकार किसान विरोधी सरकार है