logo-image

पीएम मोदी ने राहुल अखिलेश पर बोला हमला, कहा- यूपी को सैफई वाले और 'हाथ की सफाई' वालों से बचाना है

राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, 'यूपी सरकार कहती है काम बोलता है, लेकिन उनकी ऑफिशयल वेबसाइट कह रही है कारनामे बोलते हैं।'

Updated on: 01 Mar 2017, 10:58 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठे चरण के प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला। देवरिया में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि राज्य को अखिलेश और राहुल से बचाना है।

उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश को सैफई वाले और 'हाथ की सफाई' वालों से बचाना है।' इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को राज्य की जनता की चिंता नहीं है उन्हें सिर्फ सैफई की चिंता है।'

रैली के मंच से किसानों को साधते हुए उन्होंने कहा, 'यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद छोटे किसानों का कर्ज माफ होगा। यह काम राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली ही मीटिंग में ही कर लिया जाएगा।'

राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, 'यूपी सरकार कहती है काम बोलता है, लेकिन उनकी ऑफिशयल वेबसाइट कह रही है कारनामे बोलते हैं।' रैली के दौरान नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी ने कहा, 'सभी बोल रहे थे, देश विकास में पिछड़ जाएगा। लेकिन जब रिपोर्ट आया तो सब चुप हो गए।'

बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'देश ने हावर्ड से पढ़कर आने वालों को भी देखा और हॉर्डवर्क वालों को भी देख लिया।' साथ ही कहा कि यूपी में विकास के लिए शांति का महौल होना जरूरी है। आज यूपी में थाने सपा वालों के दफ्तर बन गए हैं, यहां किसी भी गरीब की सुनवाई नहीं होती।

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी का राहुल के नारियल जूस और आलू की फैक्ट्री बयान पर तंज

 

इसे भी पढ़ेंः मायावती का अखिलेश पर तंज, 'बबुआ साइकिल से ज्यादा हाथी का प्रचार करते हैं'