दिल्ली में नहीं जला पाएंगे पटाखे, 15 बिंदुओं की गाइडलाइन हुई जारी, करना होगा फॅालो

Firecracker ban on Diwali: दिवाली आने में सिर्फ एक हफ्ता बचा है. ऐसे में लोगों ने दिवाली की जोर-शौर से तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन यदि आप दिल्ली से हैं तो पटाखें जलाने की मत सोचना. क्योंकि दिल्ली सरकार ने पटाखों पर पूर्णत:

Firecracker ban on Diwali: दिवाली आने में सिर्फ एक हफ्ता बचा है. ऐसे में लोगों ने दिवाली की जोर-शौर से तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन यदि आप दिल्ली से हैं तो पटाखें जलाने की मत सोचना. क्योंकि दिल्ली सरकार ने पटाखों पर पूर्णत:

author-image
Sunder Singh
New Update
Crackers-Ban

Firecracker ban on Diwali: दिवाली आने में सिर्फ एक हफ्ता बचा है. ऐसे में लोगों ने दिवाली की जोर-शौर से तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन यदि आप दिल्ली से हैं तो पटाखें जलाने की मत सोचना. क्योंकि दिल्ली सरकार ने पटाखों पर पूर्णत: बैन लगाया है. इसके लिए दिल्ली पुलिस, राजस्व विभाग और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के साथ बैठक की है. दिल्ली पर पटाखें न जलाने को लेकर 15 बिन्दुओं पर एक्शन प्लान बनाया गया है. ताकि कोई भी आदेशों का उलंघन न कर सके. दिल्ली एनसीआर में लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.. ताकि लोगों की सांसों पर संकट पैदा न हो...

Advertisment

यह भी पढ़ें : अब आम आदमी की पहुंच में होंगे इलेक्ट्रिक वाहन, कीमतें हो जाएंगी आधी, जानें क्या है सरकार का प्लान

ऑनलाइन पटाखें बेचने पर भी प्रतिबंद

दिपावली के दौरान प्रदूषण बढ़ जाता है क्योंकि लोग पटाखे जलाते हैं, उसका धुआं महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गो के लिए ख़तरनाक होता है. इसलिए इस साल भी दिल्ली में पटाखों के रखने खरीदने और बेचने पर प्रतिबंध लगाया है, ऑनलाइन बिक्री पर भी बैन रहेगा.  इसके लिए साइबर सेल आदि को चौकन्ना कर दिया गया है. यही नहीं सरकार की खुफिया विभाग को भी इस पर निगरानी करने के लिए रखा गया है. ताकि कोई भी नियमों को दरकिनार न करे.. 

निगरानी के लिए बनाई टीम

दिल्ली पुलिस ने 210 टीम बनाई है, ACP रैंक के अधिकारी टीम को लीड करेंगे. राजस्व विभाग ने  165 टीम बनाई है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 33 टीमें होंगी, सभी विधायकों की कुछ मिलाकर 408 टीमें होंगी और कुल 1289 लोग तैनात रहेगें. आपको बता दें कि नियमों का पालन न करने पर सेक्शन 9 बी के तहत कार्रवाई होगी. जिसमें 5 हजार तक का जुर्माना होता, जो पटाखे जलाते हुए पकडे जाएंगे उनके खिलाफ IPC के सेक्शन 268  के तहत कार्रवाई होगी.  

चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान 

आपको बता दें कि 21 अक्टूबर से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. दीपावली दीयों का त्योहार है, पटाखों के अविष्कार से पहले से हम दिपावली मनाते आ रहे हैं. 21 अक्टूबर से जनजागरण अभियान दीये जलाओ पटाखें नहीं. शुरू करने जा रहे हैं, इसकी शुरुआत कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में 51 हजार दीये जलाकर करेंगे, इसके बाद RWA के सहयोग से आगे भी चलाएंगे.

Latest Utility utility
Advertisment