पोस्‍ट ऑफ‍िस की इस स्‍कीम से म‍िलेगा बंपर लाभ, जानें प्रोसेस

पोस्‍ट ऑफ‍िस में आरडी स्‍कीम में खाता खोलने की प्रक‍िया बेहद सरल होती है. हमें अपने नजदीकी पोस्‍ट ऑफ‍िस में जाकर खाता खोलना होता है. यहां हम स‍िंगल या ज्‍वांइट दोनों तरह के खाते खोल सकते हैं.

पोस्‍ट ऑफ‍िस में आरडी स्‍कीम में खाता खोलने की प्रक‍िया बेहद सरल होती है. हमें अपने नजदीकी पोस्‍ट ऑफ‍िस में जाकर खाता खोलना होता है. यहां हम स‍िंगल या ज्‍वांइट दोनों तरह के खाते खोल सकते हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
post_office_

पोस्‍ट ऑफ‍िस की इस स्‍कीम से म‍िलेगा बंपर लाभ, जानें प्रोसेस Photograph: (social media)

ज‍िन लोगों को पास बचत के ल‍िए कम पैसे होते हैं और ज‍िन्‍हें लंबे समय के बाद एक अच्‍छी रकम चाह‍िए होती है तो उनके ल‍िए पोस्‍ट ऑफ‍िस की आरडी स्‍कीम एक अच्‍छा व‍िकल्‍प है. 

Advertisment

पोस्‍ट ऑफ‍िस की आरडी स्‍कीम की कई खास‍ियत हैं जो इसे न‍िवेश के ल‍िए फेमस ऑप्‍शन बनाती हैं. यह एक सुरक्ष‍ित सरकारी स्‍कीम है जो पोस्‍ट ऑफ‍िस से संचाल‍ित होती है. इसमें न‍िवेश करने के ल‍िए बहुत ज्‍यादा मास‍िक जमा करने की जरूरत नहीं होती बल्‍क‍ि 100 रुपये महीने की बचत से भी इसे शुरू क‍िया जा सकता है. इसमें अध‍िकतम न‍िवेश की भी कोई ल‍िमि‍ट नहीं है और इसमें जमा राश‍ि पर ब्‍याज भी समय-समय पर द‍िया जाता है. इतना ही नहीं मैच्योरिटी के समय पूरी राशि भी एक साथ दी जाती है.

ये भी पढ़ें: Train Cancel: कोहरे के कारण रेलवे ने कैंसिल कर दी इतनी सारी ट्रेनें, कई रेल गाड़ियां अब मार्च में चलेगीं

क्‍या है पोस्‍ट ऑफ‍िस की आरडी स्‍कीम

इसके अलावा यद‍ि आप पोस्‍ट ऑफिस आरडी स्‍कीम में 5 हजार रुपये हर महीने न‍िवेश करते हैं तो 5 साल बाद आपकी जमा राश‍ि  3 लाख रुपये हो जाएगी. इस पर 6.7 फीसदी की दर से ब्‍याज म‍िलता है तो यह राश‍ि 56 हजार 830 रुपये होती है. इस तरह 5 साल बाद आपको कुल 3 लाख 56 हजार 830 रुपये म‍िलेंगे. इस तरह आपकी बचत की आदत भी डल जाती है और कुछ समय बाद आपके पास एक अच्‍छी खासी रकम भी जमा हो जाती है. इस स्‍कीम से बैंक खाते की तरह ज्‍यादा झंझट भी नहीं होता और आसानी से काम हो जाता है. 

ये भी पढ़ें: कुवैत में बोले PM Modi, भारत दुनिया के स्किल कैपिटल बनने का सामर्थ्य रखता है

खाता खोलने की प्रक‍िया बेहद सरल

पोस्‍ट ऑफ‍िस में आरडी स्‍कीम में खाता खोलने की प्रक‍िया बेहद सरल होती है. हमें अपने नजदीकी पोस्‍ट ऑफ‍िस में जाकर खाता खोलना होता है. यहां हम स‍िंगल या ज्‍वांइट दोनों तरह के खाते खोल सकते हैं. यह खाता बच्‍चों के ल‍िए भी खोला जा सकता है लेक‍िन डॉक्‍यूमेंट, पैरेंट्स के लगते हैं. 

utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News trending utility news Utility News Headlines utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news Utilities news in Hindi Utilities news in hidni
Advertisment