Train Cancel: सर्दियों ने दस्तक दे दी है. उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. ठंड भरी हवाएं चल रही हैं. कोहरा भी पड़ने लगा है. कोहरे के कारण सर्दियों में कई परेशानियां भी होती हैं. विजिबिलिटी कम हो जाती है. इस वजह से हर कोई परेशान होता है. भारतीय रेलवे का संचालन भी ठंड में कोहरे के कारण प्रभावित हो जाता है. रेलवे को इस वजह से अपनी ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ती है. रेलवे ने इस बार भी ट्रेनें कैंसिल की है. अगर आप भी हाल में रेलवे से सफर करने वाले हैं तो आपको रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट देखनी होगी.
भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रहा है. अलग-अलग रेलवे डिविजनों पर नई-नई लाइनें जोड़ी जा रही हैं. रेलवे को इस वजह से भी अपनी ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ रही है.
Train Cancel: देखें रद्द हुई ट्रेनों की सूची
- ट्रेन नंबर 15057, गोरखपुर,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस- 27 फरवरी2025 तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 5058, आनन्द विहार टर्मिनल,गोरखपुर एक्सप्रेस- 26 फरवरी 2025 तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15059, लालकुआं,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस- 27 फरवरी 2025 तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15081, नकहा जंगल,गोमतीनगर एक्सप्रेस- 1 मार्च 2025 तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15082, गोमतीनगर,नकहा जंगल एक्सप्रेस- 28 फरवरी 2025 तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 11897, आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- 24 दिसंबर तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 11808, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-आगरा कैट- 24 दिसंबर तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 11901, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैट-23 दिसंबर तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 11902, आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- 22 दिसंबर तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 11903, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-इटावा- 22 दिसंबर तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 11904, इटावा जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-23 दिसंबर तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 04652, अमृतसर-जयनगर हमसफर स्पेशल- 18 दिसंबर से 5 जनवरी तक के लिए कैंसिल
- ट्रेन नंबर 04651, जयनगर-अमृतसर हमसफर स्पेशल- 20 दिसंबर से 7 जनवरी तक के लिए कैंसिल
- ट्रेन नंबर 09465, अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल- 20 दिसंबर से 3 जनवरी तक के लिए कैंसिल
- ट्रेन नंबर 09466, दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल- 23 दिसंबर से 6 जनवरी तक के लिए कैंसिल
- ट्रेन नंबर 09153, अम्बरगाम रोड-वलसाड मेमू स्पेशल कैंसिल
- ट्रेन नंबर 09154, वलसाड-उमरगाम रोड मेमू स्पेशल कैंसिल